• img-fluid

    इंदौर में कच्चे बिल में होता है पटाखे का करोड़ों का कारोबार

  • October 13, 2022

    • इंदौर थोक बाजार का गढ़, यहीं से मालवा और निमाड़ के शहरों में जाते हैं पटाखे

    इन्दौर। इंदौर शुरुआत से ही थोक पटाखा व्यापार का गढ़ रहा है। पहले रानीपुरा, उसके बाद नवलखा और अब रीजनल पार्क के सामने पटाखे का थोक व्यापार चल रहा है, जहां पर्ची में ही करोड़ों रुपयों के पटाखे बेच दिए जाते हैं। आज तक इनके गोदामों की जांच भी नहीं की गई है, जहां से स्टॉक मालूम चल सके।

    इंदौर मालवा और निमाड़ के साथ-साथ थोक पटाखा बाजार का गढ़ रहा है। यहां पूरे साल ही पटाखों का व्यापार होता है। दिवाली के अलावा शादी-ब्याह के लिए भी बड़ी मात्रा में यहां पटाखों का व्यापार होता है। अधिकांश थोक व्यापार सैम्पलों के माध्यम से किया जाता है और फिर गोदाम से डिलिवरी कर दी जाती है। पहले पटाखा व्यापारियों के गोदाम शहर में हुआ करते थे, लेकिन रानीपुरा में हुए अग्रिकांड के बाद इन्हें बाहर कर दिया गया था। इन्हें पहले नवलखा में इंदिरा काम्प्लेक्स के नीचे शिफ्ट किया गया, लेकिन अब दशहरे से लेकर दिवाली तक इन्हें रीजनल पार्क के सामने खाली पड़े मैदान में पटाखे बेचने की इजाजत दी गई है।


    इंदौर में मात्र 32 थोक पटाखा व्यापारी हैं, बाकी अस्थायी रूप से थोक व्यापार करते हैं। कल जीएसटी छापे के दौरान यह बात सामने आई कि जीएसटी चुराकर कच्ची चि_ी पर माल बेचा जाता है और अधिकांश व्यापारी इसी तरह पटाखे बेचते हैं। हालांकि अभी तक तो खेरची व्यापारी पटाखे खरीदकर जा भी चुके हैं। पटाखों के मामले में कहा जाता है कि उस पर एमआरपी दो से तीन गुना लिखी होती है और उसी के हिसाब से अगर जीएसटी की गणना की जाए तो काफी होती है। सरकार ने पटाखों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा रखा है। हालांकि शुरुआत में 28 प्रतिशत जीएसटी था। एक बड़ा कारण यह भी है कि पटाखे टैक्स चोरी कर बेचे जाते हैं। फिलहाल 13 बड़े व्यापारियों पर जीएसटी विभाग ने कार्रवाई की है। हालांकि कई व्यापारियों का कहना है कि फैक्ट्रियों से ही हम लोग टैक्स चुकाकर माल लाते हैं, ऐसे में ऐनवक्त पर ये कार्रवाई ठीक नहीं है।

    Share:

    इंदौर के दंपति मास्टर माइंड, 40 लाख से अधिक की धांधली, आधा दर्जन फरार

    Thu Oct 13 , 2022
    इंदौर। नेशनल कंपनी (national company) में 40 लाख से अधिक की धांधली में मास्टर माइंड इंदौर के दंपति निकले। ये सभी फरार हैं। लसूडिय़ा पुलिस (Lasudiya Police) ने बताया कि जेड ब्लैक अगरबत्ती के निर्माता मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) के चार डिपो में लाखों के माल की धांधली सामने आई है। राष्ट्रीय डिपो के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved