कश्मीर, शिमला नहीं… यह है मध्यप्रदेश… सडक़ों पर बर्फ
एक सप्ताह में सर्वे… देंगे मुआवजा
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से चने और गेहूं की फसलें (Crop) पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। विशेषकर प्रदेश के 20 जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तबाही को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj) ने ऐलान किया है कि सरकार किसान भाइयों के साथ है। पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे कराकर एक सप्ताह के अंदर किसानों को मुआवजा राशि वितरित की जाएगी।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई जगह कश्मीर जैसे हालात हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि का दूसरा दौर 24 मार्च से फिर शुरू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved