लखनऊ। तीन कृषि कानून के विरोध में चले रहे किसान आंदोलन के बीच भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ‘फसल बीमा योजना सप्ताह’ मनाने जा रही है। यह सात दिवसीय यह अभियान आज 01 जुलाई से शुरू होगा। इस अभियान का फोकस राज्य के 75 विकास प्रखंडों पर विशेष रूप से रहेगा। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘भारत का अमृत महोत्सव’ को अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार, कृषकों की जिज्ञासाओं का समाधान करने व योजना में कृषकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘फसल बीमा योजना सप्ताह’ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
श्री चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में प्रदेश के जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत कृषकों की भागीदारी में तेजी लाने के उद्देश्य से खरीफ मौसम में जुलाई के प्रथम सप्ताह व रबी मौसम में दिसम्बर के प्रथम सप्ताह को प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बीमा कम्पनी, बैंक व जनसुविधा केन्द्रों के सहयोग से प्रदेश के चयनित 75 जनपदों के 75 विकास खण्डों में जहां पर बीमित कृषकों की संख्या कम है, विशेषकर आकांक्षी व जनजातीय बाहुल्य जनपदों के ब्लाकों का चयन करते हुए गहन अभियान चलाकर कृषकों की सहभागिता बढ़ायी जायेगी। इस अभियान के 75 सप्ताह में 75 किसानों की सफलता की कहानी, प्रति सप्ताह प्रति कृषक की दर से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कृषकों की कम भागीदारी वाले देश के 75 जनपदों के 75 विकास खण्ड का चयन करते हुए वहां पर गहन प्रचार-प्रसार कर कृषकों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चयनित जनपदों में प्रदेश के महत्वाकांक्षी जनपदों में बहराइच (रकाबगंज), श्रावस्ती (सिरसिया), बलरामपुर (उतरौला), सिद्धार्थनगर (लोटन), फतेहपुर (हथगांव), चित्रकूट (रामनगर), सोनभद्र (बमनी), चन्दौली (नियमताबाद) तथा प्रदेश सरकार द्वारा चयनित जनपदों में ब्लाक वाराणसी (सेवापुरी), गोरखपुर (कैम्पियरगंज), देवरिया (पथरदेव) ब्लाक का चयन किया गया है।
सचिव ने बताया कि चयनित जनपदों के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाने का कार्य कृषि मंत्री द्वारा 07 जुलाई को किया जायेगा। इसके पश्चात प्रचार वाहन अपने-अपने जनपदों को रवाना होंगे। संबंधित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा 02 जुलाई को इस प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाते हुए जनपद के ब्लाकों, न्याय प्रचायतों, ग्राम पंचायतों में निर्धारित रूट के अनुसार प्रचार-प्रसार के कार्य हेतु रवाना किया जायेगा। अन्य जनपदों के प्रचार-प्रसार वाहन को संबंधित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा 01 जुलाई को हरी झण्डी दिखाकर जनपद में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जनपद के 05 सर्वाधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले बीमित कृषक, सर्वाधिक बीमा करने वाले बैंक शाखा के प्रबन्धक, सर्वाधिक बीमा करने वाले जनसुविधा केन्द्रों के प्रतिनिधि एवं योजना के क्रियान्वयन में सराहनीय योगदान करने वाले कृषि विभाग व उद्यान विभाग के कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र पदान किया जायेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved