• img-fluid

    जयपुर में इंडियन ओवरसीज बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए बदमाश

  • March 06, 2023


    जयपुर । जयपुर में (In Jaipur) सोमवार को बदमाश (Crooks) इंडियन ओवरसीज बैंक से (From Indian Overseas Bank) कुछ ही मिनिटों में (Within Few Minutes) 10 लाख रुपए लूटकर (After Robbing Rs. 10 Lakh) फरार हो गए (Fled) । घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


    एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि सोमवार सुबह 9.45 बजे के करीब दो नकाबपोश बदमाश अजमेर रोड स्थित श्यामनगर इलाके में डीसीएम चौराहे के पास इंडियन ओवरसीज बैंक के खुलते ही पिस्टल लेकर अंदर घुसे। सुबह के समय बैंक में 3 कर्मचारी मौजूद थे। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर बैंक के स्टाफ को धमका कर लॉकर खुलवाया और तिजोरी में रखे 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने इस लूट की वारदात को महज 45 मिनिट के अंदर अंजाम दिया है। लूट की घटना के बाद बदमाश आराम से बैंककर्मी की बाइक लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ सीएसटी और डीएसटी साउथ की टीम मौके पर पहुंची है।

    बदमाशों ने जिस तहर से घटना काे अंजाम दिया है उससे लगता है कि उनको बैंक की सारी जानकारी थी। लगता है बादमाशों को किसी ने बैंक खुलने का समय और उस समय कौन-कौन बैंक में मौजूद रहता है साथ ही बैंक में गार्ड नहीं है, इसकी पूरी जानकारी दी थी। जिससे बादमाश इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल हो गए।
    पुलिस ने शहरभर में नाकेबंदी करा दी है। जिस बैंककर्मी की बाइक को लेकर बदमाश भागे हैं, उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही है। विश्नोई के अनुसार लुटेरे सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मौके से कई सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। घटना के दौरान बैंक में गार्ड नहीं था। इसलिए बदमाश इस वारदात को करने में कामयाब हो गए।

    Share:

    फिर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने माणिक साहा, 8 मार्च को लेंगे शपथ

    Mon Mar 6 , 2023
    नई दिल्ली। त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री (new chief minister of tripura) के नाम पर फैसला हो गया है। यहां पार्टी ने माणिक साहा (Manik Saha) पर ही भरोसा जताया है। जानकारी के मुताबिक, माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of Chief Minister) लेंगे। साहा दूसरी बार राज्य में सरकार की कमान संभालेंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved