जबलपुर। बरेला के गौर पुलिस चौकी क्षेत्रातंर्गत सिलुआ रोड पर लोडेड पिस्टले लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाश व उसके साथी को क्राईम ब्रांच ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच देशी पिस्टल व लोडेड मैग्जीन के साथ ही 39 कारतूस बरामद किये है। उक्त हथियारों के संबंध में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है। बरेला टीआई जितेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश बारिश मिश्रा अपने एक साथी के साथ गौर सिलुआ रोड पर बाईक से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियार लेकर घूम रहा है।
सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने गौर पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी करते हुए ग्राम पड़रिया के पूर्व दोनों आरोपी गोहलपुर बंधैया मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय बारिश मिश्रा व यादव कालोनी निवासी 19 वर्षीय करन रजक को धर दबोचा। जिनके पास से पुलिस ने पांच देशी पिस्टल व 39 कारतूस बरामद करते हुए उनके पास से मिली स्पेलेण्डर क्रमांक एमपी 20 एनए-6673 जप्त की है। पुलिस आरोपियों से उक्त हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved