Croma Fire TV Edition Smart LED TV को जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है । नई Croma Fire TV Edition Smart LED TV रेंज विभिन्न स्क्रीन साइज़ व रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया गया है । टेलीविज़न रेंज यह टीवी स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए Fire TV OS पर काम करते हैं, जो कि सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ-साथ टेलीविज़न्स के लिए अतिरिक्त ऐप्स व गेम का एक्सेस प्रदान करता है। नए टेलीविज़न्स विभिन्न साइज़ में आए हैं, जिसमें 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के टीवी शामिल है, जिनका स्क्रीन रिजॉल्यूशन HD (1366×768 पिक्सल) से Ultra-HD (3840×2160 पिक्सल) तक जाता है, जो कि स्क्रीन साइज़ पर निर्भर करता है।
Croma Fire TV Edition Smart LED TV कीमत व उपलब्धता (price and availability)
नई Croma Fire TV Edition Smart LED TV रेंज विभिन्न स्क्रीन साइज़ व रिजॉल्यूशन (Resolution) के साथ आती है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में आपको 32 इंच का HD वेरिएंट प्राप्त होता है। इस रेंज के अन्य विकल्प की बात करें, तो इसमें 43 इंच Full-HD भी शामिल है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। 43 इंच के Ultra-HD की कीमत 34,999 रुपये है, 50 इंच के Ultra-HD की कीमत 46,499 रुपये है।
सभी टीवी मॉडल्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। Amazon और Croma ऑनलाइन स्टोर टीवी को ऑनलाइन बेचेंगे, जबकि देशभर के 60 शहरों के क्रोमा स्टोर्स पर यह टीवी ऑफलाइन माध्यम के जरिए भी खरीद के लिए उपलब्ध है।
[relost]
Croma Fire TV Edition Smart LED TV फीचर्स (features)
जहां साइज़ और रिजॉल्यूशन (Resolution) सभी वेरिएंट्स का अलग-अलग है, लेकिन क्रोमा फायर टीवी एडिशन रेंज में अधिकतर फीचर एक समान हैं जिसमें फायर टीवी एडिशन ब्रांडिंग भी शामिल है। यह फायर टीवी ओएस सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। यह वही सॉफ्टवेयर है, जो कि Amazon के फायर टीवी स्टिक डिवाइस में देखा गया था। Croma Fire TV Edition के Ultra-HD वेरिएंट में एचडीआर फोर्मेट सपोर्ट, जिसमें डॉल्बी विज़न और एचडीआर 10 के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस शामिल है। एचडी और फुर-एचडी वेरिएंट में एचडीआर सपोर्ट मौजूद नहीं है, लेकिन यह डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। इस रेंज के सभी टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट बिल्ट-इन बॉक्स स्पीकर के जरिए मौजूद है।
सॉफ्टवेयर अमेज़ॅन की Prime Video स्ट्रीमिंग सर्विस और कॉन्टेंट पर फोकस करता है, लेकिन इनमें से अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस (Streaming service) का सपोर्ट भी मिलता है जिसमें Netflix, YouTube, Disney+ Hotstar, Zee5 और Apple TV शामिल हैं। इनके लिए हॉटकी भी दी गई हैं। इसके अलावा, इसमें Alexa voice कमांड के लिए रिमोट कंट्रोल सपोर्ट भी मौजूद है। वेरिएंट्स के आधार पर इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट्स और दो यूएसबी पोट्स के साथ अधिकतम 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved