कटनी। जबलपुर कटनी (Jabalpur Katni) जिले की सीमा में बसे ढीमरखेड़ा तहसील (Dhimarkheda tehsil) के तीन गांवों में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बरहटा गांव (Barhata village) की प्राथमिक शाला के बाजू के तालाब में दो-तीन दिनों से दो मगरमच्छ (Crocodile) देखने से स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण परेशान है। इसी तरह पड़ोसी गांव कुंसरी में हिरन नदी के पुल को पार करते मगरमच्छ दिखा है।
ढीमरखेड़ा एसडीएम विंकी सिंहमारे ने भी विभाग को मामले में व्यवस्था बनाने के संबंध में निर्देश दिए हैं लेकिन दो दिनों में विभाग के द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं बनाने के कारण बच्चों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से व्यवस्था बनाने की मांग की है।
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम कुंसरी और बरहटा में मगरमच्छ निकलने के मामले में वन विभाग के हाथ खाली है और वहीं शनिवार सुबह से परशेल गांव की नदी में बड़े आकार का मगरमच्छ देखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved