जकार्ता। इंडोनेशिया (Indonesia) में एक मगरमच्छ(Crocodile) 6 साल से मोटरसाइकिल के टायर के साथ जीने (motorcycle tires for 6 years) के मजबूर था। हालांकि, जो काम इतने वर्षों से नहीं हुआ था उसे सेंट्रल सुलावेसी प्रांत(Central Sulawesi Province) में रहने वाले तिली नाम के शख्स ने करके लोगों का दिल जीत लिया है। जी हां, उनकी हिम्मत और बहादुरी की वजह से कई वर्षों से गर्दन में फंसे टायर से मगरमच्छ(Crocodile) आजाद हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 13 फीट (4 मीटर) लंबे इस मगरमच्छ(Crocodile) के गले में यह टायर 2016 से फंसा हुआ था। उसे टायर के साथ सेंट्रल सुलावेसी प्रांत (Central Sulawesi Province) में पालू नदी (Palu River) में सबसे पहले देखा गया था।
35 वर्षीय तिली ने बताया, ‘मैंने खुद मगरमच्छ को पकड़ा। मैंने लोगों से मदद मांगी। लेकिन वे सब डरे हुए थे। मैंने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और चारे के रूप में चिकन और बत्तख का इस्तेमाल किया। हालांकि, वह दो बार मेरे जाल से निकल चुका था। हालांकि, तीसरी बार में वह कामयाब रहे। जी हां, तिली तीन हफ्तों से इस काम में लगे थे। तिली ने मगरमच्छ को पकड़ा और एक छोटी सी आरी की मदद से उसकी गर्दन में 6 साल से फंसे टायर को काटकर उसे आजाद कर दिया। दरअसल, मगर की गर्दन में टायर फंसे होने के कारण स्थानीय लोगों को चिंता थी कि जैसे-जैसे उसका आकार बढ़ेगा टायर की वजह से उसका दम घुट सकता है। जनवरी 2020 में सेंट्रल सुलावेसी के संरक्षण अधिकारियों ने मगरमच्छ को टायर से आजाद कराने वाले व्यक्ति को इनाम देने की पेशकश की थी। अब यह देखना है कि तिली इस इनाम को लेंगे या नहीं। क्योंकि वह तो सिर्फ बेजुबानों की मदद करना चाहते हैं। और हां, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी जानवर की मदद की हो। इससे पहले भी वो मगरमच्छ, सांप आदि से लेकर दूसरे सभी सरीसृपों (Reptiles) को बचाने में अपना योगदान देते रहे हैं।