img-fluid

बीच सड़क अचानक आया मगरमच्छ, सहमे लोग, फिर शख्स ने खुले हाथों से यूं पकड़ा!

April 24, 2024


फ्लोरिडा. कहा जाता है कि पानी में रहकर मगरमच्छ (Crocodile) से बैर नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि मगरमच्छ बेहद ही खतरनाक (Dangerous)  साबित हो सकते हैं. लेकिन पानी (Water) से इतर जमीन (land) पर भी ये मगरमच्छ अपने शिकार (Hunt) को बड़ी तेजी से पकड़ते हैं और पानी में खींच ले जाते हैं. अगर ये खतरनाक जीव किसी को अपने जबड़े में पकड़ ले तो उसका बचना मुश्किल ही होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इस भयानक जीव को भी सबक सीखा देते हैं. ऐसा ही कुछ अमेरिका में फ्लोरिडा (Florida) के जैक्सनविले में देखने को मिला.

दरअसल, 8 फुट लम्बा मगरमच्छ अचानक बीते रविवार को जैक्सनविले के नॉर्थसाइड में सड़कों पर रेंगने लगा. आसपास के लोग उसे देखकर सहम गए थे. बावजूद इसके वो वीडियो बनाने लगे. मगरमच्छ को देखकर पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए फ्लोरिडा के MMA फाइटर 34 वर्षीय माइक ड्रैगिच को फोन किया, जो अपने परिवार के साथ हॉकी मैच देख रहे थे. ‘ब्लू कॉलर ब्रॉलर (Blue Collar Brawler)’ के नाम से पहचाने जाने वाले माइक के पास मगरमच्छ पकड़ने का तजुर्बा है. लेकिन उस दौरान उनके पास पकड़ने के उपकरण नहीं थे. बावजूद वो उसे पकड़ने पहुंच गए.

मगरमच्छ को देखते ही माइक ने उसे पकड़ने की कोशिश की. इस खतरनाक जीव को खुले हाथों से उन्होंने पकड़कर नीचे गिरा दिया. इस दौरान मगरमच्छ बार-बार पलटवार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन माइक की पकड़ मजबूत थी. माइक पहले उसके पीठ पर चढ़े, फिर उसके मुंह के पकड़ लिया, ताकि वो हमला न कर सके. उसके मुंह को बाद में टेप से बांध दिया और अपने गोद में उठा लिया. इस दौरान वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे.

माइक ड्रैगिच ने बताया कि जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने एफडब्ल्यूसी (FWC) को मगरमच्छ के बारे में बताया और उन्होंने मुझे भेज दिया गया. तब मैं हॉकी का मैच देख रहा था, जिसे खत्म होने में सिर्फ 5 मिनट बाकी थे. लेकिन मैं खेल को बीच में छोड़कर आ गया और मगरमच्छ को पकड़ने के बाद फिर से हॉकी देखने चला गया. बता दें कि अप्रैल के महीने में फ्लोरिडा के जैक्सनविले एरिया में इस तरह की घटनाएं बहुत सामान्य हैं. अक्सर मगरमच्छ पार्टनर की तलाश में सड़कों पर आ जाते हैं.

Share:

केरल में कांग्रेस और लेफ्ट के बीच सियासी जंग, MLA ने की राहुल गांधी को लेकर ये मांग

Wed Apr 24 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केरल (Kerala) में INDIA ब्लॉक में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. राज्य के एक विधायक द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपना DNA चेक करवाने की सलाह देने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (Left Democratic Front.-LDF) के समर्थक निर्दलीय विधायक पीवी अनवर (Independent MLA […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved