img-fluid

क्रोएशिया ग्रैंड शतरंज टूर टूर्नामेंट : आनंद ने गैरी कास्परोव को हराया

July 11, 2021

 

ज़ाग्रेब। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद (World Champion Viswanathan Anand) ने शनिवार को क्रोएशिया ग्रैंड शतरंज टूर टूर्नामेंट (Croatia Grand Chess Tour Tournament) में रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव (Grandmaster Garry Kasparov) पर जीत दर्ज की। सफेद मोहरों से खेलते हुए आनंद ने ब्लिट्ज स्पर्धा (blitz competition) के चौथे दौर में कास्परोव को आधे घंटे में हरा दिया।

हालाँकि, भारतीय ग्रैंडमास्टर (Indian Grandmaster) को इयान नेपोम्नियाचची के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हफ्ते की शुरुआत में, आनंद ने प्रतिस्पर्धी शतरंज में वापसी पर डच ग्रैंडमास्टर जोर्डन वैन फॉरेस्ट को हराया था। पूर्व विश्व चैंपियन आनंद (Viswanathan Anand) ने, जो लगभग 17 महीनों में अपना पहला ओवर-द-बोर्ड गेम खेल रहे थे, ने क्रोएशिया ग्रैंड शतरंज टूर टूर्नामेंट (Croatia Grand Chess Tour Tournament) के पहले दौर में जीत के साथ शुरुआत की।


हालांकि, भारतीय चैंपियन को रूस के इयान नेपोमनियाचची के साथ ड्रॉ करने से पहले दूसरे दौर में फ्रांस (France) के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव से हार का सामना करना पड़ा था।

ज़ाग्रेब रैपिड और ब्लिट्ज का आयोजन 7 से 11 जुलाई तक क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर का तीसरा चरण है और इसमें 37,500 अमरीकी डालर के प्रथम पुरस्कार के साथ कुल 150,000 अमरीकी डालर की पुरस्कार राशि है।

Share:

कोर्ट का फर्जी आदेश लगाकर पदोन्नति पाने वाले IAS अधिकारी पर केस दर्ज, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

Sun Jul 11 , 2021
इंदौर: जिले में प्रशासनिक स्तर पर हुई धांधली का खुलासा हुआ है. दरअसल राज्य प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी ने कोर्ट का फर्जी आदेश बनाकर आईएएस (IAS) के पद पर पदोन्नति ली. अब मामले के खुलासे के बाद विशेष न्यायाधीश ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved