नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में बुधवार को यूक्रेन के चार इलाकों पर रूस (Russia) के कब्जे का विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित (censure motion passed) किया गया जिसके पक्ष में 143 सदस्य देशों ने मतदान किया। जबकि पांच देशों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया। भारत सहित 35 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया और अनुपस्थित रहे।
Grateful to 143 states that supported historic #UNGA resolution “Territorial integrity of Ukraine: defending the principles of the UN Charter”. The world had its say – RF’s attempt at annexation is worthless & will never be recognized by free nations. 🇺🇦 will return all its lands pic.twitter.com/FupYPfZz8M
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) October 12, 2022
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के के खिलाफ एक और निंदा प्रस्ताव पर मतदान के समय भारत अनुपस्थित रहा था। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में यूएनजीए में कहा कि मतभेदों और विवादों को सुलझाने के लिए संवाद ही एकमात्र उपाय है चाहे वह कितना ही कठिन क्यों न हो। भारत तनाव कम करने के उद्देश्य किए गए सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मतदान से दूर रहने का हमारा फैसला हमारी सुविचारित राष्ट्रीय स्थिति के अनुरूप है। एजेंसी/ (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved