नई दिल्ली। लगातार आलोचना होने से सहमी तेल परिष्करण और विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों को यथावत रखा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर से हल्की कमी दिखी है। दिल्ली का भाव देखें तो मंगलवार को पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। हालांकि बीते छह दिनों में लगातार जो बढ़ोतरी हुई है, उससे पेट्रोल 1.37 रुपये तो डीजल 1.45 रुपये महंगा हो चुका है।
आईओसी की मैसेज सर्विस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली- पेट्रोल-83.71 डीजल-73.87 रुपये प्रति लीटर
मुम्बई- पेट्रोल-90.34 डीजल-80.51 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल-85.19 डीजल-77.44 रुपये प्रति लीटर
चेन्नै- पेट्रोल-86.51 डीजल-77.44 रुपये प्रति लीटर
नोएडा- पेट्रोल-83.67 डीजल-74.29 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु- पेट्रोल-86.51 डीजल-78.31 रुपये प्रति लीटर
मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-
भोपाल –
पेट्रेल – 91.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर
इंदौर –
पेट्रेल – 91.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.77 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर –
पेट्रेल – 91.46 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.65 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर –
पेट्रेल – 91.56 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.76 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन –
पेट्रेल – 91.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 82.02 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved