img-fluid

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का निधन, बेटी सुरक्षित

April 19, 2022

नई दिल्‍ली। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो (Cristiano Ronaldo) के नवजात बेटे का निधन हो गया है। दिग्‍गज फुटबॉलर ने सोशल मीडिया (footballer social media) पर इसकी जानकारी दी। रोनाल्‍डो (Cristiano Ronaldo) और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने बयान जारी करके कहा कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है। किसी माता पिता के लिए यह सबसे बड़ा दुख है। केवल हमारी नवजात बेटी का जन्‍म हमें इस पल को कुछ आशा और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है।



इस बारे में स्टार फुटबॉलर रोनाल्‍डो ने कहा कि हम सभी डॉक्‍टर्स और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्‍होंने हमारा साथ दिया। इस पूरी घटना से हम हताश है और सभी से अपील करते हैं कि प्राइवेसी का ध्‍यान रखें। हमारे बेटे, तुम फरिश्‍ते थे। हम हमेशा तुम्‍हे प्‍यार करेंगे। रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने पिछले साल अक्‍टूबर में ऐलान किया था कि वो जुड़वा बच्‍चों के माता पिता बनने वाले हैं। उनकी नवजात बेटी सुरक्षित है।


रोनाल्‍डो के पहले से ही 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। 2010 में वो पहली बार क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे, हालांकि वो अपने पहले बच्‍चे की मां की पहचान नहीं बताना चाहते। इसके लिए उन्‍होंने एक एग्रीमेंट भी किया था। 8 जून 2017 को स्‍टार फुटबॉलर जुड़वा बच्‍चों के पिता बने। सरोगेसी से बेटी इवा और बेटे मातेओ का जन्‍म हुआ। इसके कुछ महीने बाद 12 नवंबर 2017 को रोनाल्‍डो की पार्टनर जॉर्जिना ने बेटी ऐलाना मार्टिना को जन्‍म दिया।

Share:

पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की नकल कर, गालियां देने वाला युवक गिरफ्तार

Tue Apr 19 , 2022
जबलपुर । ओमती पुलिस (Omati Police) ने एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah) की नकल उतारने और उन्हें अपशब्द बोलने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रकरण दर्ज (case registered) करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ओमती थाना प्रभारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved