नई दिल्ली। ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर पेले ने जुवेंटस के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को उनके समर्पण के लिए बधाई देते हुए उन्हें “आधुनिक एथलीट” करार दिया। जुवेंटस ने सैम्पडोरिया को 2-0 से हराकर लगातार 9वीं बार इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए का खिताब जीता था।
पेले ने इंस्टाग्राम पर लिखा,” क्रिस्टियानो आधुनिक एथलीट है, जो सभी को दिखाते हैं कि सफलता हमेशा उन लोगों को मिलती है जो समर्पित होते हैं और जो वे करते हैं उससे प्यार करते हैं। इसके अलावा, मैं अपने साथी ब्राजीलियाई खिलाड़ियों डगलस कोस्टा, एलेक्स सेन्ड्रो और डेनेलो लुइज को सेरी ए खिताब जीतने के लिए बधाई देना चाहता हूं।”
मैच के दौरान, रोनाल्डो ने पहले हाफ की समाप्ती से ठीक पहले गोल को जुवेंटस को बढ़त दिलाई और फेडरिको बर्नार्डेस्की के दूसरे हाफ में गोल कर जुवेंटस की बढ़त को दोगुना कर दिया। जुवेंटस के अब सेरी ए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान पर चार अंकों की बढ़त के साथ 83 अंक हैं। वे अपने अगले मैच में 30 जुलाई को कैगलियरी से भिड़ेंगे। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved