img-fluid

‘थलाइवी’ के बाद Alia Bhatt की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज पर संकट

April 07, 2021

मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के कहर से फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood) एक बार फिर संकट में पड़ती हुई दिख रही है. बॉलीवुड के कई सितारे इस महामारी का शिकार हो चुके हैं. तो वहीं जो फिल्में रिलीज होने की कगार पर खड़ी थीं, उन पर भी संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryanashi) की रिलीज टाल दी गई है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi)23 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए इस फिल्म को आगे बढ़ाया जा सकता है. इतना ही नहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज पर भी संकट दिखाई दे रहा है.



 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज डेट 30 जुलाई है. लेकिन कोरोना का प्रकोप इतना फैल रहा है इसकी रिलीज डेट पर संकट मंडरा रहा है. अभी तक कई फिल्मों की रिलीज डेट टल गई है. ऐसे में गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि इसकी रिलीज डेट टल गई. इसके अलावा कई फिल्में ऐसी हैं जो रिलीज होने की कगार पर खड़ी हैं, लेकिन एक बार फिर से उनकी रिलीज को टाला जा सकता है. कोरोना से आम जन जीवन जहां अस्त व्यस्त हो चुका है, वहीं बॉलीवुड को फिर से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

‘थलाइवी’ की रिलीज पर भी संसय
फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर बनी है. ये फिल्म कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के जीवन की काफी महत्वपूर्ण फिल्मों से एक है. ये फिल्म ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए इस फिल्म को आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि अभी तक इससे जुड़ा कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि ‘थलाइवी’ की रिलीज को भी आगे बढ़ाया जा सकता है.

Share:

भारत में Corona ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 1,15,736 नए केस, 630 लोगों की मौत

Wed Apr 7 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के रोजाना रिकॉर्ड नए मामले आने का क्रम जारी है। बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के सभी रिकॉर्ड टूट गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में बीते 24 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved