img-fluid

संकट को करना है दूर को जानें हनुमान जी को क्‍यों चड़ातें है चौला

January 26, 2021

मंगलवार का दिन हनुमान बाबा को समर्पित होता है। हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यदि हनुमान जी की किसी पर कृपा हो जाए तो बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है। शास्त्रों में हनुमान बाबा को प्रसन्न करने के लिए तमाम उपाय बताए गए हैं। उन्हीं में से एक है हनुमान जी का चोला। बजरंगबली को चोला अत्यंत प्रिय है। यदि मंगलवार कुंडली में मंगल दोष का प्रभाव कम होता है और यदि शनिवार के दिन चढ़ाया जाए तो शनि साढ़ेसाती, ढैया के प्रभाव धीरे धीरे कम हो जाते हैं। जानिए क्यों हनुमान जी को इतना पसंद है चोला और क्या है इसे चढ़ाने की विधि।

ये है पौराणिक कथा
चोला चढ़ाने के पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है। त्रेतायुग में एक बार हनुमान बाबा ने सीता माता को मांग में सिंदूर लगाते देखा तो कारण पूछा। उन्होंने कहा कि ये आपके प्रभु की लंबी आयु के लिए है। इससे वे प्रसन्न होंगे। ऐसा सुनकर हनुमान जी ने सोचा चुटकी भर सिंदूर से प्रभु श्रीराम इतने प्रसन्न होते हैं तो अगर में अपने पूरे शरीर पर इसे लगा लूं तो वे हमेशा ही प्रसन्न रहेंगे। ये सोचकर उन्होंने सिंदूर को अपने पूरे शरीर पर लगा लिया।



जब भगवान राम ने उन्हें देखा तो हंसने लगे और बोले हनुमान ये क्या है ? हनुमान जी बोले प्रभु ये आपकी लंबी आयु के लिए है। उनकी भक्ति देख राम भगवान बहुत प्रसन्न हुए और बोले आज से जो भी तुम्हें सिंदूर चढ़ाएगा उसके सारे कष्ट दूर होंगे। उस पर हमेशा मेरी भी कृपा रहेगी। इसलिए हनुमान बाबा पर चोला चढ़ाया जाता है। इससे हनुमान जी के साथ साथ भगवान राम भगवान की भी कृपा मिलती है और सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं।

ये है चोला चढ़ाने की विधि
चोला चढ़ाने से पहले आपको हाथ में दक्षिणा और पुष्प लेकर संकल्प करना होता है। उसके बाद सिंदूर में चमेली का तेल डालकर पहले हनुमान जी के चरणों में लगाते हैं, फिर ऊपर से नीचे की ओर लगाते हैं। इसके बाद चांदी की बर्क, जनेऊ और धूप दीप आदि जलाकर पूजा की जाती है। इसके बाद बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाकर दक्षिणा चढ़ाएं। लेकिन चोला चढ़ाना महिलाओं के लिए वर्जित है। हालांकि वे दूर से ही हनुमान बाबा को प्रणाम कर सकती हैं। शादीशुदा महिलाएं अपने हाथों से पति को सामान देकर उनके हाथों चोला चढ़वाएं।

मुख्यद्वार पर बनाए स्वास्तिक
चोला चढ़ाने के बाद हनुमान बाबा के चरणों का सिंदूर लेकर घर के मुख्यद्वार के बीच में एक स्वास्तिक बना दें। इससे घर की सभी संकटों से रक्षा होती है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्‍न माध्‍यमों जैसे ज्‍योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्‍वयं की जिम्‍मेंदारी होगी ।

Share:

पाकिस्तानी टीम 13 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से अपने घर में खेल रही है सीरीज

Tue Jan 26 , 2021
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कराची के नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने उतर चुकी है। पाकिस्तान 13 साल बाद अपने घर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रही है। 2009 में श्रीलंका की टीम के बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान 2015 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved