इंदौर। आज शाम आजाद नगर इलाके (Azad Nagar area) में उस समय गैंगवार की स्थिति बन गई जब दो आरोपियों के बीच क्रॉस फायरिंग हुई, जिसमें एक आरोपी को पीठ में गोली लगी है। उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले वह जेल से छुटकारा आया था। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि घायल का नाम जितेंद्र उर्फ जे डी पिता लक्ष्मी नारायण निवासी आजाद नगर झुग्गी झोपड़ी है। वही उसे पर गोली चलाने वाला शकीर निवासी चंदननगर है।
दोनों के बीच पुरानी रंजीत चली आ रही है। यह बात सामने आ रही हैँ कि दोनों अपराधी बीते दिन उज्जैन की भैरवगढ़ जेल से छुटकर आए हैं। शाकीर का भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वही जितेंद्र अस्पताल में चली गोली सहित एक अन्य मामले में जेल जा चुका है पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved