इंदौर। खजराना क्षेत्र के गणराज नगर में कल रात जेल से पैरोल (parole) पर आए एक बदमाश ने अपनी पत्नी (Wife) के चरित्र पर शंका करते हुए उसके चेहरे पर ब्लेड से घातक हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई।
खजराना थाने के प्रभारी टीआई अजय कुशवाहा (Khajrana police station in-charge TI Ajay Kushwaha) ने बताया कि सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बदमाश हितेश मालवीय 3 दिन पूर्व ही 15 दिनों के पैरोल पर आया है। कल रात को उसने अपनी पत्नी रानी से वकील को पैसे देने के लिए मांगे। इस पर पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। उस दौरान आरोपी ने पत्नी के चेहरे पर ब्लेड से घातक हमला किया। महिला का चेहरा खून से लथपथ हो गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ वर्ष पूर्व पलासिया क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में वह जेल में बंद है। उसकी पत्नी क्षेत्र में लांड्री चलती है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved