img-fluid

माननीयों के आपराधिक मामलों की और तेज होगी सुनवाई

July 18, 2022

  • अब इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी विशेष अदालत गठित

भोपाल। माननीयों से जुड़े आपराधिक मामलों की अब और तेजी से सुनवाई होगी। इसके लिए भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी विशेष अदालत गठित की गई है। दरअसल सरकार की कोशिश है कि सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जल्द से जल्द सुनावाई कराकर मामलों का खात्मा लगाया जाए। अभी तक भोपाल की विशेष अदालत में ही मामलों की सुनवाई हो रही थी। मप्र के पूर्व और वर्तमान सांसद सहित विधायकों के विरुद्ध दर्ज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के अलावा अन्य मामलों की सुनवाई के लिए मप्र हाई कोर्ट ने 2017 को भोपाल में विशेष न्यायालय गठित किया था। अब इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी विशेष अदालत गठित की गई है। विशेष अदालत गठित करने की पुष्टि विधि विभाग के अतिरिक्त सचिव विकास भटेले ने की है।

4 साल में सुलझे 70 से ज्यादा मामले
गौरतलब है कि सांसद और विधायकों से जुड़े आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए भोपाल में विशेष अदालत गठित की गई थी। इस अदालत में करीब 130 मामले आए, जिनमें से करीब 70-80 मामलों का निराकरण हो चुका है। प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी विशेष अदालत गठित करने का निर्णय लेकर विशेष न्यायाधीशों की नियुक्त भी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अभी तक दिलीप शेखावत, सतीश मालवीय, तरुण भनोत, गोपाल परमार, ओमप्रकाश धुर्वे, रमेश पटेल, यादवेंद्र सिंह, मुरलीधर पाटीदार, अजय सिंह आदि विधायकों के मामलों का निराकरण हुआ है।


ज्यादातर राजनीतिक मामले
ज्यादातर विधायकों पर राजनीतिक मामले चल रहे हैं। मेरे खिलाफ भी एक मामला चल रहा है। अब वह इंदौर में चलेगा। भोपाल से ट्रांसफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिन विधायकों के खिलाफ मामले चल रहे हैं उनमें अमर यादव, अंचल सोनकर, अरुण भीमावत, बहादुर सिंह, भंवर सिंह शेखावत, इंदर सिंह परमार, लिया गया है। इन चारों स्थानों पर जयभान सिंह पवैया, जालम सिंह, कुशवाह, राजेश सोनकर, राजेश सत्यपाल सिंह, सुदर्शन गुप्ता, कालू सिंह, लाल सिंह आर्य, मनोज यादव, रमेश मेंदोला, रंजना बघेल, वेलसिंह भूरिया, बलवीर सिंह, पटेल, मोती कश्यप, नरेंद्र संजय पाठक, संजय शर्मा, दिनेश राय मुनमुन आदि शामिल हैं।

अब 4 मजिस्ट्रेट करेंगे सुनवाई
भोपाल संभाग में मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सिंह छिंदवाड़ा, बैतूल, सागर, राजगढ़, हरदा, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद जिलों की सुनवाई करेंगा। वहीं इंदौर संभाग में मुकेश नाथ इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, रतलाम, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, नीमच, शाजापुर, अलीराजपुर, मंदसौर तथा देवास जिलों के माननीयों की सुनवाई करेंगे। जबकि ग्वालियर संभाग में मजिस्ट्रेट सुशील कुमार जोशी ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, गुना जिलों का मामला सुनेंगे। वहीं जबलपुर संभाग में मजिस्ट्रेट विवेक पटेल जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, रीवा, शहडोल, उमरिया, 7 सिंगरौली, सतना, कटनी, दमोह तथा सीधी जिलों की सुनवाई करेंगे।

Share:

रतलाम में कल रात हुई दुर्घटना के बाद उज्जैन की 4 ट्रेनों के रूट बदले, मेमू निरस्त की

Mon Jul 18 , 2022
उज्जैन। बीती रात रतलाम और मुंबई के बीच दाहोद के पास मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के बाद पूरा यातायात जाम हो गया और कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। इसके चलते मुंबई से आने वाली कई ट्रेनों सहित दाहोद-हबीब गंज और दाहोद रतलाम सहित कुछ ट्रेनों को निरस्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved