इन्दौर (Indore)। तुकोगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस को दो अलग-अलग तरह के फुटेज मिले हैं। गाड़ी चुराने के दौरान एक आरोपी अलग दिखाई दे रहा है, वहीं विजय नगर क्षेत्र में युवक-युवती को लूटने के दौरान तीन आरोपी दिखाई दे रहे हैं। एक पैदल बताया जा रहा है। तुकोगंज थाना क्षेत्र में कल रेसकोर्स रोड पर पार्किंग में कमलेश अग्रवाल, उनके बेटे व भतीजे और पड़ोसी पिंकेश के साथ पिस्टल और चाकू की नोंक पर लाखों के जेवर उतरवाकर दो बाइक सवार बदमाश भाग निकले थे। पुलिस को उनके फुटेज मिले हैं।
पुलिस ने जब शहर में लगे कैमरे की जांच शुरू की तो आरोपी एमआर-4 तक जाते हुए दिखाई दिए। वहीं शहर के अन्य स्थानों पर फुटेज निकाले तो सबसे पहले छोटी ग्वालटोली में वे बाइक चुराते दिखाई दिए, लेकिन रेसकोर्स रोड पर मिले दो आरोपियों के फुटेज में जो आरोपी दिखाई दे रहे हैं उनमें से एक आरोपी छोटी ग्वालटोली में अलग दिखाई दे रहा है। वहीं विजय नगर में युवक-युवती से हुई लूट में मिले फुटेज में दो आरोपियों के साथ एक आरोपी पैदल दिखाई दे रहा है। इसके चलते पुलिस को आशंका है कि आरोपियों की संख्या तीन भी हो सकती है। इस आधार पर भी जांच की जा रही है। कुछ फुटेज में कपड़े अलग दिख रहे हैं। एक में जैकेट है तो एक में शर्ट पहने दिखाई दे रहा है। इसके अलावा भी आरोपियों ने तीन स्थानों पर लूट की कोशिश की थी। वहां के फुटेज में दो ही आरोपी दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते पुलिस की उलझन बढ़ गई है।
मेरठ, ईरानी और कंजरों पर भी जांच
डीसीपी हंसराजसिंह का कहना है कि फुटेज मिले हैं और चेहरे भी साफ हैं। इस आधार पर लुटेरों की तलाश हो रही है। कुछ टीमें शहर से बाहर भेजी गई हैं, पर इस मामले में ईरानी गिरोह, मेरठ का गिरोह व कंजर गिरोह पर भी शक है। ईरानी आमतौर पर बुजुर्गों को पुलिस का डर दिखाकर वारदात करते हैं, पर वे भी हट्टे-कट्टे होते हैं। कंजर भी मजबूत कद-काठी के होते हैं। मेरठ का गिरोह भी इस तरह की वारदात करता है। इसके चलते तीनों पर काम चल रहा है।
कई मामलों में लूट के लिए चोरी की गाड़ी का उपयोग, 20 हजार का इनाम
कल हुई लूट में जहां छोटी ग्वालटोली से गाड़ी चुराई गई थी, वहीं एक सप्ताह पहले जूनी इंदौर के एक बदमाश को पकड़ा था, जिसने महाराष्ट्र से आकर पहले भंवरकुआं से गाड़ी चुराई और फिर तीन सीरियल लूट की थीं। वहीं कनाडिय़ा पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ा था। उसने पहले गाड़ी चुराई थी और तीन वारदातें की थीं। इन तीनों वारदातों में शामिल बदमाशों के खिलाफ 20 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved