img-fluid

क्राइम ब्रांच उज्जैन ने नागदा में ड्रग्स माफिया को पकड़ा

July 17, 2022

नागदा। क्राइम ब्रांच उज्जैन की टीम ने दबिश देकर नागदा थाना क्षेत्र में चल रहे स्मैक के अवैध कारोबार के अड्डे से एक युवक को धर दबोचा। पकड़े गए युवक को क्राइम ब्रांच ने मंडी पुलिस को सौंपा। पुलिस अब युवक के माध्यम से पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि टीम को लगातार नागदा थाना क्षेत्र में ड्रग कारोबार की सूचनाएं मिल रही थी। शुक्रवार देर रात टीम का गठन कर नागदा भेजा गया। रात करीब 11 से 12 बजे के बीच नागदा पहुंची। यहां इंद्रानगर में चल रहे अवैध ड्रग कारोबारी फैजल के अड्डे पर दबिश देकर यहां से लगभग 25 ग्राम स्मैक बरामद कर फैजल को गिरफ्तार किया। टीम में एसआई संजय यादव, प्रधान आरक्षक रुपेश बिडवान, कुलदीप भारद्वाज, आरक्षक कपिल राठौर, अंकितसिंह चौहान, बलरामसिंह गुर्जर, सचिन जाट, जितेंद्र पाटीदार, अनीस मंसूरी, सैनिक सुनील ठाकुर शामिल थे।

Share:

तकिया मस्जिद क्षेत्र में कल पत्थरबाजी की घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया

Sun Jul 17 , 2022
आज सुबह भी पुलिस बल मौजूद रहा-कल शाम बच्चों के विवाद में होटल संचालक के साथ मारपीट और पत्थबाजी की थी चार थानों का बल मौके पर पहुंचा था उज्जैन। रूद्रसागर के सामने तकिया मस्जिद के समीप बच्चों के बीच हुई मारपीट के बाद एक समुदाय के लोग इक_ा हो गए और होटल संचालक के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved