नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम (Delhi Police Crime Branch team) शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के आवास पहुंची. क्राइम ब्रांच के एसीपी (ACP of Crime Branch) एक मामले में नोटिस देने केजरीवाल के घर पहुंचे (Reached Kejriwal’s house to give notice) हैं. दिल्ली पुलिस की एक टीम केजरीवाल के घर के बाहर मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है.
केजरीवाल का कहना था कि उनके 21 विधायकों को तोड़ने की योजना है. इस संबंध में उनके सात विधायकों से संपर्क भी किया गया. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. उनके सात विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई. आतिशी ने कहा था कि सही वक्त आने पर वे ऑडियो क्लिप जारी करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved