• img-fluid

    निवेश के नाम पर ठगने वाले कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच का छापा, महिला सहित सात गिरफ्तार

  • June 22, 2022

    असम के व्यक्ति से हुई थी 50 हजार की ठगी, कई लोगों से लाखों ठगे, 18 एटीएम कार्ड मिले
    इन्दौर।  शहर में पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों से ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कल फिर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने ऐसे ही एक कॉल सेंटर (Call Centre) पर छापा (Raid) मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने असम के एक व्यक्ति से 50 हजार की ठगी की थी। पुलिस का कहना है कि ये लोग कई लोगों से लाखों रुपए ठग चुके हैं। पुलिस ने इनसे 18 एटीएम कार्ड (ATM Card) जब्त किए। पुलिस इनके खातों की जांच कर रही है।


    कल क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने जूनी इंदौर क्षेत्र (Juni Indore Area) में एक कॉल सेंटर (Call Centre)  पर छापा मारकर एक युवती सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया। एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगनकर ने बताया कि गिरोह के सरगना लोकेश उर्फ आनंद जोडवाल और पूजा शर्मा उर्फ नेहा राठौर हैं। इसके अलावा अतुल, अरशद, अमय, आदित्य और शोएब को भी गिरफ्तार किया गया। सभी को जूनी इंदौर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इन्होंने असम के सुजन पिता महेश से 50 हजार की ठगी की थी। उसने क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। ये लोग रोज पांच हजार का प्रॉफिट देने के नाम पर लोगों को ठगते थे। इनके पास से 18 एटीएम कार्ड मिले हैं। अब इनके बैंक खातों की जांच की जा रही है। आरोपियों ने कुछ सालों में कई लोगों से लाखों की ठगी कबूली है।


    लगातार चौथे कॉल सेंटर पर छापा सभी में महिलाएं आरोपी
    शहर में पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों से ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कल फिर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने ऐसे ही एक कॉल सेंटर (Call Centre)  पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने असम के एक व्यक्ति से 50 हजार की ठगी की थी। पुलिस का कहना है कि ये लोग कई लोगों से लाखों रुपए ठग चुके हैं। पुलिस ने इनसे 18 एटीएम कार्ड जब्त किए। पुलिस इनके खातों की जांच कर रही है।

    Share:

    बारिश सिर पर, अब इंजीनियर खोज रहे हैं सडक़ों के गड्ढे...

    Wed Jun 22 , 2022
    गर्मी में भरना थे सडक़ों के गड्ढे, रहे उदासीन इंदौर। ग्रामीण सडक़ों के मरम्मत की जवाबदारी पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) की रहती है। बारिश से पहले सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए थे। कई ग्रामीण सडक़ों की आवाजाही में गड्ढे बाधक बने हुए हैं। अब बारिश सिर पर है। विभागीय इंजीनियर सडक़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved