इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने कल रात ए बी रोड स्थित होटल अमर विलास (Amar Vilas Hotel) में छाप मार ( raids) कार्रवाई करते वहां जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनसे एक लाख से अधिक रुपए और मोबाइल जप्त किया।
एमआईजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस होटल में काफी समय से कारोबार चल रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने क्षेत्रीय थाने को भी कुछ नहीं बताया और सीधी कार्रवाई कर डाली। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पकड़े लोगों में कई कारोबारी और अच्छे परिवार से जुड़े लोग हैं।
क्राइम ब्रांच द्वारा ए बी रोड स्थित होटल अमर विलास में कल छापा मारकर जुआ खेलते जिन जिन10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन सभी के खिलाफ एमआईजी पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आज सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनके कब्जे से 118000 की राशि के अलावा मोबाइल भी जप्त किए थे। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि होटल में जूआरियो के लिए वेटर अर्पित पिता भगवान दास निवासी परदेसी पुरा ने कमरा बुक कराया था। पुलिस में यहां से अच्छे घरों से तालुका तरखने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें इमरान खान उपेंद्र सिंह चेतन गोयल हेमंत यादव नकुल त्रिवेदी विकास चौहान विकास दुबे हितेश ठाकुर जितेंद्र राठौर शामिल है। यह सभी कारोबारी है और अमावस की छुट्टी होने के कारण होटल बुक कराकर जूआखेलने पहुंचे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved