जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्रातंर्गत सिद्धबाबा पहाड़ी हनुमान मंदिर के पास लंबे समय से चल रहे दीपू ठाकुर के जुआं फड़ पर बीती रात क्राईम ब्रांच व पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश दी। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर 26 जुआडिय़ों को रंगे हाथों इक्का-बली पर दांव लगाते हुए दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने एक लाख 33 हजार रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये है। बताया जा रहा है कि उक्त जुआं लंबे अर्से से पुलिस के संरक्षण में चल रहा था, जिसकी भनक वरिष्ठ अधिकारियों को लगी और स्पेशल टीम ने छापेमार कार्रवाई की। वहीं घमापुर पुलिस पर लग रहे आरोपों की जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।
फड़बाज की तलाश में पुलिस
बताया जा रहा है कि पुलिस की रेड की जानकारी मिलते ही फड़बाज दीपू ठाकुर मौके से फरार हो गया और उसके फड़ पर बैठे जुआड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने फड़बाज दीपू ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
ऐशो आराम की सारी व्यवस्थाएं थी उपलब्ध
बताया जा रहा है कि उक्त फड़ पर दीपू ठाकुर के गुर्गे तैनात रहते थे, जो कि उसके कहने पर जुआडिय़ों को बिड़ी सिगरेट से लेकर शराब तक की व्यवस्था उपलब्ध कराते थे। उक्त कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे है कि आखिर लंबे अर्से से इतना बड़ा फड़ आबाद था, तो स्थानीय पुलिस को भनक क्यों नही लगी, जिस पर स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रहीं है, जिसकी पतासाजी की जा रहीं है।
स्थानीय पुलिस कर्मियों की फड़बाज से मिलीभगत थी या नहीं, इस संबंध में जांच की जा रहीं है। आरोप लगे है, लेकिन साक्ष्य नहीं मिले है। आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उसकी पतासाजी की जा रहीं है। मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
संजय अग्रवाल, एएसपी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved