भोपाल। राजधानी के कुख्यात सटोरिये भैया उर्फ कचरा के निवास सहित अन्य अड्डों में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोजनदारी पर भैया के लिए सट्टा लिखने का काम करते थे। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की आला अधिकारी गुपचुप तरीके से जांच करा रहे हैं। एडीसीपी क्राइम ब्रांच के अनुसार लंबे समय से सटोरिये भैया उर्फ कचरा निवासी हरिजन बस्ती टीला जमालपुरा द्वारा सट्टा खुलेआम सट्टा चलाने की सूचनाएं मिल रही थीं। बीती रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भैया उर्फ कचरा के निवास सहित अलग-अलग अड्डों पर कार्रवाई की गई। इस छापेमारी में 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 74 सौ रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए का हिसाब बरामद किया गया है। आरोपी भैया, हरिजन बस्ती,शोभाराम की बावड़ी और टीला जमालपुरा स्थित मकबरे के पास अपने गुर्गों को बैठाकर सट्टा बुक करने का काम करता है। इस काम के लिए उसने तीन सौ रुपए रोज पर कर्मचारियों को रखा हुआ है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
जुबैर खान,सुरेश बंशकार निवासी हरिजन बस्ती टीला जमालपुरा, अमर सिंह निवासी रेजीमेंट रोड शाहजहांनाबाद,नासिर अहमत,इदरीस शेख निवासी टीला जमालपरा और रवि ललवानी निवासी हरिजन बस्ती टीलाजमालपुरा को गिरफ्तार किया है। सटोरियों का सरगना भैया उर्फ कचरा मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
अवैध कमाई से बना अवैध निर्माण टूटेगा
भैया उर्फ कचरे की अवैध कमाई से बनाई तीन मंजिला इमारत की जानकारी आला अधिकारियों तक पहुंच चुकी है। सूत्रों का दावा है कि जल्द उस इमारत के अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा, जो बिना बिल्डिंग परमिशन के बनाई गई है। इसी के साथ भैया की अन्य संपत्तियों की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved