img-fluid

क्राइम ब्रांच की सूचना, ईंटखेड़ी पुलिस की दबिश, पकडय़ा अवैध बायो डीजल

January 13, 2022

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर र्इंटखेड़ी थाना क्षेत्र बड़ी मात्रा में बायोडीजल जब्त किया है। जब्त तीस हजार लीटर डीजल की कीमत डेढ़ लाख रुपए के आसपास बताई गई है। क्राइम ब्रांच के अनुसार कल थाना अपराध शाखा की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना ईंटखेडी क्षेत्र स्थित लांबाखेडा बायपास पर मुख्य सड़क किनारे स्थित बजरंग ट्रेड्रर्स का मालिक महेश मीणा पिता कामता प्रसाद मीणा (42) निवासी पूजा कालोनी मेन रोड, निशातपुरा द्वारा अवैध रूप से बायो डीजल का संग्रहण करते हुए उसे छोटे-छोटे टेंकरो के माध्यम से हाईवे रोड से निकलने वाले वाहनों को बाजार मूलय से सस्ते दाम पर बेचा जा रहा है।


सूचना की तस्दीक पर थाना अपराध शाखा की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया। आलाधिकारियों के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने बजरंग ट्रेड्रर्स पर पहुंचकर तस्दीक की। इस दौरान महेश मीणा के द्वारा अलग अलग स्थानों पर छोटे-छोटे ड्रम, टंकियो और डिब्बो समेत टेंकर में रखा करीब 30,000 लीटर अवैध बायोडीजल जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त वहां पर डीजल खाली करने के पंप मोटर, खाली ड्रम व लीटर संबंधी माप मिले। जिसके संबंध मे कार्रवाई के लिए खाद्य अधिकारियों की टीम को अवगत करावाया गया।

Share:

प्रधानमंत्री से नफरत ने कांग्रेस की आत्मा तक को मार दिया

Thu Jan 13 , 2022
शिवराज ने सोनिया गांधी से पूछे पंजाब में कांग्रेस की खूनी साजिश पर सवाल भोपाल। 5 जनवरी को कांग्रेस शासित पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सुरक्षा में चूक की जो घटना हुई, उसे पूरे देश ने देखा, इस पूरे मसले पर कांग्रेस का रवैया बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना रहा। पंजाब में हुई लापरवाही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved