• img-fluid

    वाहन चोरी के संदेह पर क्राइम ब्रांच ने युवक को पकड़ा सिविल लाइन पुलिस ने रुपये लेकर छोड़ा!!!

  • May 05, 2023

    • सिविल लाइन क्षेत्र से युवक को क्राइम ब्रांच टीम ने किया था गिरफ्तार, गाड़ी की डिक्की से गांजा समेत जब्त हुआ था चाकू!

    जबलपुर। पुलिस के अपराधियों से सांठ-गांठ और दोस्ताना के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बीती रात सिविल लाइन थानाक्षेत्र में देखने को मिला। जहां क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहनों को गिर्वी रखकर सूदखोरी और अवैध रूप से राजश्री एवं गांजा आदि का अवैध कारोबार करने वाले एक युवक को पड़का। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम को युवक की एक्सिस गाड़ी की डिक्की से गांजा के पैकेट और दो चाकू भी बरामद हुआ। जिसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा युवक को सिविल लाइन थाने के सुपुर्द कर दिया। लेकिन रात लगभग एक बजे थाना पुलिस ने युवक को रुपये लेकर छोड़ दिया गया। क्राइम ब्रांच द्वारा युवक को गिरफ्तार करने का पूरा वाक्या पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ था। वहीं थाना पुलिस द्वारा युवक को छोड़ देने की बात समझ के परे है।



    क्या है मामला
    जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग 8 बजे क्राइम ब्रांच की टीम ने रांझी गांधी चौक निवासी शुभम जायसवाल को मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन नवयुग कॉलेज के पास से पकड़ा था। टीम को शुभम की एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसडब्ल्यू 7184 कि डिक्की से गांजे के पैकेट और चाकू बरामद हुए थे। इसके बाद पुलिस ने शुभम को सिविल लाइन पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। सूत्रों की माने तो शुभम के पास मिला एक्सिस वाहन भी उसने गिरबी रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि शुभम के मामा मदन एवं लालजी जायसवाल वाहनों को गिरबी रखने का काम करते है। शुभम से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मदन जायसवाल के घर छापेमारी कर 13 बिना नंबर के वाहन जब्त किए है। पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए शुभम जायसवाल को रात 1 बजे राजनीतिक दबाव के बाद रुपयों का लेनदेन कर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करने लगी हुई है।

    Share:

    दक्षिणा-वक्षिणा लगेगा रिजेक्टेड केस भी अप्रूव कर दूंगा

    Fri May 5 , 2023
    रिकार्डिंग में दिलेरी से आयुष्मान जिला अधिकारी अस्पताल मैनेजर से मांगता रहा बीस प्रतिशत…! शहर के सबसे बड़े अस्पताल की भ्रष्टाचारी करतूत का रिकार्डिंग में जिक्र।। जबलपुर। अग्निबाण द्वारा अपने पिछले अंक में आयुष्मान जिला समन्वयक अधिकारी की काली करतूतों की रिकॉर्डिंग की बात को पाठकों के समक्ष प्रकाशित किया था इस दौरान अग्निबाण द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved