img-fluid

हरियाणा के करनाल में क्राइम ब्रांच के ASI की घर के बाहर गोली मारकर हत्या

July 03, 2024

करनाल (Karnal)। हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal.) में एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाई हैं. पुलिस कर्मचारी (Police employee) की उसके घर के बाहर गोली (Shot outside the house) मारकर हत्या कर दी गई. हरियाणा के यमुनानगर क्राइम ब्रांच (Yamunanagar Crime Branch) में तैनात ASI संजीव की गोली मारकर की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ऑफिसर की हत्या उनके घर के नजदीक ही हुई है. वारदात के वक्त वो सैर कर रहे थे, इतने में बाइक पर सवार बदमाशों ने आकर उनके सिर पर गोली मार दी।


करनाल में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. पहले करनाल के ओंगद गांव में बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के बाहर गोलियां चलाईं, तो एक वारदात फिर से हुई. ये वारदात करनाल के कुटेल गांव के पास हुई, जहां पर ASI संजीव रहते थे. संजीव, हरियाणा पुलिस के जवान थे और यमुनानगर में स्टेट क्राइम ब्रांच में एएसआई के पद पर तैनात थे. संजीव ने कुछ वक्त पहले ही अपना ऑपरेशन करवाया था और अब वो रोजाना ड्यूटी के बाद घर जाते थे।

जानकारी के मुताबिक शाम के वक्त जब संजीव अपने घर के बाहर सैर कर रहे थे, तो दो बाइक पर सवार बदमाश आते हैं और दो राउंड फायरिंग करते हैं. एक गोली संजीव को माथे पर और दूसरी कमर पर लगती है. इसके बाद संजीव को गंभीर हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

वारदात के बाद पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं, जहां से गोलियों के खोखे भी बरामद हुए. दूसरी तरफ, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया।

बता दें कि कुछ वक्त पहले संजीव के भाई और पिता का भी देहांत हो चुका है, घर की सारी जिम्मेदारी संजीव के कंधों पर थी. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. इस वारदात के बाद देखना होगा कि पुलिस कब तक क्राइम की वारदातों पर लगाम लगा पाती है और कब तक इस हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करती है।

Share:

हिजबुल्ला ने कहा, गाजा में संघर्ष विराम के बाद इजराइल से जंग रोक देंगे

Wed Jul 3 , 2024
बेरूत (Beirut)। लेबनान-इजराइल सीमा (Lebanon–Israel border) पर जारी संघर्ष को लेकर लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्ला (Lebanese extremist group Hezbollah) के उपनेता ने मंगलवार को कहा कि गाजा में पूर्ण संघर्ष विराम (Complete ceasefire) के बाद उनका समूह भी जंग रोक देगा। हिजबुल्ला के उपनेता शेख नईम कासिम ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में समूह के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved