भोपाल। राजधानी की क्राईम ब्रांच पुलिस ने एमडी ड्रग और अवैध हथियारों को खपाने वाले गिरोह के चार लोग हिरासत में लिए हैं। गिरोह का सरगना भोपाल का पुराना बदमाश और एक मजिस्ट्रेट के बेटे मौत के घाट उतार चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी भोपाल के हुक्का लाउंज में इंजीनियर और मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्रओं को ड्रक खपाने का काम करता है।
एएसपी क्राइम गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक लंबे समय से खबर मिल रही थी कि हुक्का लाउंज में आने वाली मेडिकल और इंजीनियर छात्राओं को ड्रग बेचा जाता है। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि भोपाल के हुक्का लाउंज में आमिर बर्फ नामक बदमाश ड्रग सप्लाई करता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आमिर उर्फ बर्फ को पकड़ लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने उसके साथी आसिफ उल्ला और सौरभ गुप्ता को पकड़ लिया। पुलिस को आमिर के पास तलाशी लेने पर स्मैक, जबकि सौरभ गुप्ता और आसिफ के पास से कट्टा, कारतूस, पांच चाकू और एक तलवार के अलावा दो बाइक भी मिली। पकड़े गए बदमाश आमिर बर्फ ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर में रहने वाले रफ ीक नामक तस्कर से ड्रग खरीदकर उसे हुक्का लाउंज में सप्लाई करता था। इसके बाद पुलिस ने रफ ीक को भी पकड़ लिया। अब पुलिस रफ ीक से पूछताछ करने में लगी हुई है। पूछताछ में ड्रग तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।
लूट-पाट की नीयत से कर चुका है हत्या
जानकारी के अनुसार आमिर उर्फ बर्फ तलैया थाना क्षेत्र स्थित बुधवारे में टोल वाली मस्जिद के पास रहता है। वह करीब दस साल पहले लूटपाट की नियत से जघन्य हत्या कांड को अंजाम दे चुका है। उसने चटोरी गली से एक युवक को अगवा किया और रातीबढ़ थाना इलाके में हत्या कर फैंक दिया था। आरोपी ने युवक के पास रखे रूपए और हाथ में पहनी सोने की अंगूठी तथा सोने की चेन लूट ली थी। इसी के साथ बदमाश जुआ संचालन के लिए भी प्रख्यात है। विगत वर्ष वह बदमाश यासीन उर्फ मजिस्ट्रेट और मुन्ना मजिस्ट्रेट के साथ देर रात हुई आमने सामने की भिड़त और गोलीबारी के बाद चर्चा में आया था। हालांकि तलैया पुलिस ने उस समय यासीन गिरोह पर एक तरफा कार्रवाई की थी और आमिर को बचा लिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved