उज्जैन (Ujjain)। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ठीक पहले उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर (Baba Mahakaleshwar Mandir) गए, जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।
केएल राहुल आईपीएल में जल्द खेलते हुए नजर आएंगे। वे चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ पहला मैच ही खेल पाए थे। इसके बाद इलाज के लिए लंदन गए और आईपीएल की तैयारी शुरू करने से पहले वे मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक गए। वे पहले भी महाकाल के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन उस समय वे अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ वहां गए थे।
KL Rahul and his parents visited the Shri Mahabaleshwar Temple at Ujjain, this morning. 🙏🏻❤️
He will join Lucknow Supergiants today!pic.twitter.com/wHP6zntQUT
— Juman Sarma (@cool_rahulfan) March 20, 2024
केएल राहुल पिछले साल फरवरी में पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद उनकी किस्मत पलटी थी और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन क्रिकेट के मैदान पर किया था। हालांकि, आईपीएल 2023 में उनको चोट लगी थी, लेकिन वापसी के बाद एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप में भी वे दमदार लय में दिखे। यहां तक कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा, लेकिन अब चोट के कारण टीम से बाहर थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में वे नजर आएंगे और उनका अगला निशाना टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलना होगा। ये टूर्नामेंट जून में यूएसए और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved