• img-fluid

    क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पत्नी के साथ वेलेंटाइन डे पर उदयपुर में करेंगे “व्हाइट वेडिंग”

  • February 13, 2023


    उदयपुर । भारतीय टी—20 टीम के कप्तान (Indian T20 Team Captain) और ऑलराउंडर क्रिकेटर (Allrounder Cricketer) हार्दिक पण्ड्या (Hardik Pandya) अपनी शादी के तीन साल बाद (Three Years After Their Wedding) 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर (On Valentine’s Day 14th February) उदयपुर में (In Udaipur) पत्नी के साथ (With Wife) “व्हाइट वेडिंग” (“White Wedding”) अर्थात पारम्परिक रूप से शादी करेंगे (I.e. will Marry Traditionally) ।


    क्रिकेटर हार्दिक की पत्नी अभिनेत्री मॉडल नताशा स्टेनकोविक ईसाई परिवार से हैं तथा कोर्ट मैरिज के तीन साल बाद उन्होंने व्हाइट वेडिंग की इच्छा जताई थी। 29 वर्षीय हार्दिक अपनी 30 वर्षीया पत्नी नताशा, अपने भाई क्रिकेटर कुणाल पण्ड्या व परिवार के सदस्यों के साथ उदयपुर पहुंचे। बताया गया कि ग्रेड वेडिंग की तैयारी वह पिछले साल नवम्बर से कर रहे थे, जो अब उदयपुर में पूरी होने जा रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर फिर से शादी करने जा रहे हैं। यह विवाह समारोह 13 फरवरी की रात से शुरू होगा और तीन दिन चलेगा। गौरतलब है कि हार्दिक ने वर्ष 2020 में नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज की थी। उनके एक बेटा भी है जिसका नाम उन्होंने अगस्तया रखा है। कोरोनाकाल में शादी के चलते तब केवल परिवार के सदस्य ही शामिल हो पाए थे।

    मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा की “वाइट वेडिंग” में हॉलीवुड स्टार, क्रिकेटर, उद्योपगपति व बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी, जिनके नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है। यूं तो हार्दिक ट्वीटर पर अपनी बात शेयर करते रहते हैं लेकिन अपनी इस भव्य शादी को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया  है। ईसाई समुदाय में व्हाइट वेडिंग का चलन पाया जाता है। जिसमें शादी की पूरी थीम व्हाइट यानी सफेद रंग की होती है। यहां तक सजावट तथा भोजन में भी व्हाइट रंग को ही प्रमुखता मिलती है। दुल्हन व्हाइट रंग का गाऊन पहनती है।

    Share:

    औरंगाबाद में नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी, बाल बाल बचे बिहार के CM

    Mon Feb 13 , 2023
    औरंगाबाद: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद (Aurangabad) में कुर्सी फेंकी गई है. समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के दौरान औरंगाबाद के कंचनपुर में सीएम के ऊपर आक्रोशित लोगों ने कुर्सी फेंकी जो उनके चेहरे के ठीक सामने से गुजरा. इसके बाद सीएम को घेरे में लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved