• img-fluid

    Cricket World Cup: सचिन तेंदुलकर ने चुनीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें, पाकिस्‍तान का नाम नहीं

  • October 06, 2023

    नई दिल्‍ली: न्‍यूजीलैंड की गत चैंपियन इंग्‍लैंड के खिलाफ (England vs New Zealand) धमाकेदार जीत के साथ वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) का धमाकेदार आगाज हो चुका है. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत की मेजबानी में हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार माना है. सचिन ने सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली जो टीमें चुनी हैं उसमें पाकिस्‍तान शामिल नहीं हैं.

    बता दें, सचिन द्वारा ट्रॉफी को पिच पर ले जाने के साथ ही आईसीसी वर्ल्‍डकप क्रिकेट की शुरुआत हुई थी.बाद में आईसीसी से बात करते हुए सचिन ने कहा, ‘ट्रॉफी ले जाना अपने आप में अच्‍छा अनुभव था. वर्ष 2011 के वर्ल्‍डकप का क्‍वार्टर फाइनल मैच हमने इसी मैदान पर जीता था. 12 साल के बाद इस मैदान पर आना बेहतरीन अनुभव है.’

    वर्ल्‍डकप 2011 में भारतीय टीम के चैंपियन बनने की यादें ताजा करते हुए उन्‍होंने कहा कि जिस रात हमने वर्ल्‍ड कप जीता था, वह स्‍पेशल थी.हमारे साथ-साथ पूरा देश जश्‍न मना रहा था. 2011 तक कोई मेजबान देश टूर्नामेंट नहीं जीता था लेकिन अब लगभग हर मेजबान ऐसा कर चुका है, ऐसे में भारतीय टीम की संभावनाओं को लेकर हमारी ‘फिंगर क्रास्‍ड’ हैं. सचिन का मानना है कि भारतीय टीम वर्ल्‍डकप 2023में चैंपियन बन सकती है.


    क्रिकेट से जुड़े बचपन के अनुभव को साझा करते हुए मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने कहा,’वर्ष 1983 पहली बार भारतीय टीम को वर्ल्‍डकप जीतते हुए टीवी पर देखा था. मुझे उस समय वर्ल्‍डकप जीतने के महत्‍व के बारे में ज्‍यादा पता नहीं था. उस समय मैं छोटा था लेकिन लोग जिस तरह से जश्‍न मना रहे थे, ऐसे में मैं भी इस जश्‍न में शामिल हुआ था. वर्ल्‍डकप 1987 के दौरान वानखेड़े स्‍टेडियम पर में बॉल बाय के रोल में था.’ सचिन ने वर्ष 1992 में पहली बार भारत की ओर से वर्ल्‍डकप खेला था. वर्ष 1992 से लेकर 2011 तक छह वर्ल्‍डकप में वे भारतीय टीम के सदस्‍य रहे हैं.

    वर्ल्‍डकप 2023 में भारतीय टीम की चैंपियन बनने की संभावनाओं के बारे में उन्‍होंने कहा, ‘मैं इसकी उम्‍मीद करता हूं क्‍योंकि हमारी टीम अच्‍छी क्रिकेट खेल रही है. यदि टीम ने चीजों को आसान रखा और बेसिक्‍स पर टिकी रही तो ऐसा कर सकती है. हमारी पास मजबूत बैटिंग लाइन है, बहुत अच्‍छा ऑलराउंड बॉलिंग अटैक है.’ वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के बारे में कहा-बिना किसी शक के..भारत इसमें से एक है.

    इसके अलावा इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड का भी उन्‍होंने नाम लिया. सचिन ने कहा कि भारतीय टीम बेहद संतुलित है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का संतुलन भी अच्‍छा है और इसमें अनुभवी प्‍लेयर शामिल हैं. इंग्‍लैंड टीम भी बेहद मजबूत है और इसमें युवा और अनुभवी प्‍लेयर का मिश्रण है. न्‍यूजीलैंड टीम की बात करूं तो वर्ल्‍डकप में इसका हमेशा प्रदर्शन अच्‍छा रहा है. यह टीम 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन हार के कारण खिताब से वंचित रह गई थी.

    Share:

    मरीज को आक्सीजन नहीं मिलने पर भडक़े, आनन-फानन हुई व्यवस्था

    Fri Oct 6 , 2023
    देर रात अस्पतालों की नब्ज टटोलने पहुंचे कमिश्नर इंदौर। अपने चिर-परिचित अंदाज में कल कमिश्नर देर रात अस्पतालों का दौरा करने निकल पड़े। रात साढ़े ग्यारह बजे एमटीएच (MTH) और एम.वाय. अस्पताल (MY Hospital) की नब्ज टटोलते हुए न सिर्फ उन्होंने मरीजों की स्थिति जानी, बल्कि डाक्टरों की उपस्थिति और देर रात अस्पताल में उपस्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved