नई दिल्ली: ICC टूर्नामेंट्स में पिछले दो दशकों में भारत के लिए न्यूजीलैंड को हराना सबसे बड़ी चुनौती रहा है. इस बात का अंदाजा महज इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि बीते 20 सालों में टीम इंडिया ICC टूर्नामेंट्स में एक भी बार न्यूजीलैंड को मात नहीं दे सकी है. इस दौरान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया को कीवी टीम से शिकस्त खानी पड़ी है.
ICC टूर्नामेंट्स में आखिरी बार भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिली थी. तब सेंचुरियन में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत 7 विकेट से जीता था. तब से लेकर अब तक भारत और न्यूजीलैंड 5 बार ICC टूर्नामेंट्स में टकराए हैं लेकिन हर बार जीत कीवी टीम के हाथ लगी.
- टी20 वर्ल्ड कप 2007: पहले टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के अपने पहले ही मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन जड़े थे, जवाब में भारतीय टीम 180 रन ही बना सकी थी.
- टी20 वर्ल्ड कप 2016: इस बार भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 126 रन बना सकी थी लेकिन टीम इंडिया महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
- वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल: पिछले वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और भारत का सामना सेमीफाइनल में हुआ था. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 239 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया 221 रन ही बना सकी थी.
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 217 रन बना सकी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन जड़े. यहां दूसरी पारी में टीम इंडिया 170 रन पर सिमट गई, जवाब में कीवी टीम ने आसानी से 140 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
- टी20 वर्ल्ड कप 2020: ग्रुप स्टेज का यह मैच भारत के लिए करो या मरो का मैच था लेकिन यहां कीवी गेंदबाजों ने भारत को महज 110 रन पर रोक दिया. 111 रन के लक्ष्य को हासिल करने में कीवी टीम को महज 14.3 ओवर लगे. इस मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी.