• img-fluid

    क्रिकेट विश्वकपः 22000 करोड़ के बिजनेस की उम्मीद, GDP पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

  • October 05, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। क्रिकेट विश्वकप (Cricket World Cup 2023) का आज गुरुवार को आगाज होने जा रहा है। इसके साथ ही देश में इस चैंपियनशिप (championship) से 18,000 करोड़ से 22,000 करोड़ रुपये के कारोबार (Business worth Rs 18,000 crore to Rs 22,000 crore) की उम्मीद है। इस दौरान, दिहाड़ी कामगारों (daily wage workers) और प्रबंधन से जुड़े लोगों (management people) की 1,000 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है। फूड डिलीवरी व स्क्रीनिंग (Food delivery and screening) से 5,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अंदाजा है।


    बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की रिपोर्ट के अनुसार, मैचों के टिकटों की बिक्री से 2,200 करोड़ रुपये मिलेंगे। सबसे ज्यादा टीवी प्रायोजक के रूप में 10,500 से लेकर 12,200 करोड़ रुपये, जबकि टीमों पर 250 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वकप में विदेशी पर्यटकों से 600 करोड़ रुपये का राजस्व मिल सकता है। घरेलू पर्यटकों से 250 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।

    रिपोर्ट के अनुसार, मर्चेंडाइज कारोबार 200 करोड़ और दर्शकों का खर्च 500 करोड़ रुपये हो सकता है। देश में क्रिकेट की दीवानगी हर वर्ग व उम्र के लोगों को लुभाती है। लिहाजा, चालू वित्त वर्ष की जीडीपी पर भी सकारात्मक असर होगा। 2019 में इंग्लैंड में हुए विश्वकप का असर वहां की जीडीपी पर दिखा था। सेवा व आतिथ्य, परिवहन क्षेत्र को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

    25 लाख क्रिकेट प्रेमी पहुंचेंगे स्टेडियम
    रिपोर्ट के अनुसार, पिछली बार 55 करोड़ क्रिकेट प्रेमियों (55 crore spectators watch matches) ने मैच देखा था। इस बार उससे ज्यादा की उम्मीद है जो टीवी, ओटीटी और अन्य प्लेटफॉर्मों के जरिये मैच देखेंगे। मर्चेंडाइज खरीदी में भी लोगों की दिलचस्पी बनी रहेगी। 2011 में भारत ने विश्वकप जीता था और उसके बाद पहली बार भारत में आयोजन हो रहा है। यह चौथी बार है, जब भारत विश्वकप की मेजबानी कर रहा है। करीब 25 लाख क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे।

    Share:

    वर्ल्ड कप 2023 महाकुंभ में साथ दिखें सभी 10 टीमों के कप्तान, फैंस ढूंढ रहे रोहित-विलियमसन का कनेक्‍शन

    Thu Oct 5 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023)का शंखनाद गुरुवार (5 अक्टूबर) से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप में 10 टीमें खिताब (titles)के लिए भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन (defending champion)इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad)के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium)में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप शुरू होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved