• img-fluid

    साल 2023 में बदले गए क्रिकेट के कुछ नियम, जाने इंटरनेशनल मैच से लेकर आईपीएल तक क्‍या हुए बदलाव

  • December 30, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । साल 2023 अब खत्म होने को है. इस साल क्रिकेट (Cricket) में कई बड़े टूर्नामेंट्स (tournaments) ने फैंस को भरपूर रोमांच दिया. वर्ल्ड कप (World Cup), एशिया कप (Asia Cup) से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) तक कई लीग और टूर्नामेंट्स में भरपूर मनोरंजन मिला. इसके साथ ही क्रिकेट को की नए नियम भी मिले. चाहे वह इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल. आइए आपको बताते हैं, क्रिकेट से जुड़े या बदले गए कुछ नियमों के बारे में…

    दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग आईपीएल में 2023 के दौरान एक नया नियम लागू हुआ. इस नियम की बात करें तो टीम 11 की जगह 12 खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है. बीच मैच में किसी भी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में खेलने का मौका दिया जा सकता है. हालांकि, टॉस के समय दोनों ही टीमों को 4 सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स का नाम देना होता है. यह नियम इंटरनेशनल मैचों में लागू नहीं हुआ है.


    सुपर ओवर नियम
    टी20 क्रिकेट के जैसा ही सुपर ओवर नियम वनडे क्रिकेट में लागू हुआ. इसके तहत मैच टाई होने पर दोनों टीमें सुपर ओवर खेलेंगी और यह तब तक चलता रहेगा जब तक मुकाबले का परिणाम नहीं आता है.

    टाइम आउट नियम
    आईसीसी ने साल के अंत में एक नया नियम लागू करने का ऐलान किया. अब गेंदबाजों के लिए भी टाइम आउट नियम बना दिया गया है. इस नियम के तहत एक ओवर खत्म होने और दूसरे ओवर के शुरू होने में 60 सेकंड से ज्यादा समय होने पर दो बार अंपायर चेतावनी देंगे. तीसरी बार देरी होने पर गेंदबाजी टीम पर पेनल्‍टी के रूप में बल्‍लेबाजी टीम के खाते में पांच एक्स्ट्रा रन जोड़ दिए जाएंगे. यह नियम हाल ही में हुई इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज में टेस्टिंग के रूप में लागू हुआ.

    सॉफ्ट सिग्नल नियम
    इस साल एक और नियम बदला वो था सॉफ्ट सिग्नल. ICC ने मैदान पर मौजूदा अंपायर द्वारा थर्ड अंपायर को दिए जाने वाले सॉफ्ट सिग्नल को खत्‍म कर दिया गया है. पहले नियम था कि खिलाड़ी आउट या नॉटआउट है अगर इसका फैसला मैदानी अंपायर नहीं कर पाते थे तो वह तीसरे अंपायर की मदद लेते थे. हालांकि, इसके लिए मैदानी अंपायर को एक सॉफ्ट सिंग्नल थर्ड अंपायर को देना होता था. अब फील्ड अंपायर को सॉफ्ट सिग्नल नहीं देते. सीधे फैसला थर्ड अंपायर लेता है.

    2024 में बदलाव होंगे या नहीं?
    देखने वाली बात यह होगी कि क्रिकेट के रोमांच को और बढ़ाने के लिए आगामी साल 2024 में भी क्या कुछ बदलाव देने को मिलते हैं या नहीं.

    Share:

    INDIA का सीट शेयरिंग में फंसा पेच, JDU और शिवसेना ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, ममता भी पीछे नही...

    Sat Dec 30 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । इंडिया गठबंधन (india alliance)में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो रही है। कांग्रेस पार्टी (congress party)के केंद्रीय नेतृत्व ने घटक दलों के साथ सीट बंटवारे (seat sharing)को लेकर उन्हें टटोलने की कवायद शुरू कर दी है। इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस पर सहयोगी दलों ने दबाव बढ़ाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved