img-fluid

क्रिकेट की दीवानगी: पांच दशकों से इंग्लैंड टीम के साथ ट्रेवल करते आ रहे हैं पैट्रिक

March 08, 2024

धर्मशाला (Dharamshala)। धौलाधार की वादियों (Dhauladhar valleys) में टेस्ट क्रिकेट का रोमांच (thrill of test cricket) उठाने आए क्रिकेट दीवानों में इंग्लैंड के दर्शक भी पीछे नही हैं। बड़ी संख्या में इंगलिश दर्शक भारत और इंगलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच का लुत्फ (enjoy the test match) उठाने धर्मशाला (Reached Dharamshala) पंहुचे हैं। क्रिकेट के यह दीवाने अपनी टीम को स्पोर्ट करने के लिए टीम के साथ साथ सभी वेन्यू में पंहुच रहे हैं। इन्ही दर्शकों में से एक हैं पैट्रिक, जो पिछले पांच दशकों से लगातार अपनी टीम के साथ भारत सहित कई अन्य देशों का दौरा करते रहे हैं।


70 वर्ष से अधिक आयु के पैट्रिक बेशक चलने में थोड़ा असमर्थ हैं बावजूद इसके वह अपनी टीम की हौसलाफजाई के लिए धर्मशाला भी पंहुचे हुए हैं। हाथ में स्टिक लेकर वह अपने एक दोस्त के साथ क्रिकेट स्टेडियम पंहुचे। पैट्रिक की क्रिकेट के प्रति दीवानगी का पता इसी बात से चलता है कि वह वर्ष 1973 से ही अपनी टीम के साथ क्रिकेट मैच देखने के लिए साथ चले हैं।

इंगलैंड के आक्सफोर्ड के रहने वाले पैट्रिक का कहना भारत के पास अच्छे खिलाड़ियों की कोई कमी नही है। भारतीय टीम इस समय बहुत अच्छा खेल रही है। उसके पास नौजवान क्रिकेटर हैं जो तकनीकी तौर पर मजबूत हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस सीरिज के सभी मैच देखे हैं और हैदराबाद के बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम और यहां के लोग उन्हें सबसे ज्यादा पंसद आए हैं। उन्होंने धर्मशाला की प्राकृतिक खूबसूरती की भी खूब तारीफ की है। उनका कहना है कि बर्फ से भरे पहाड़ और आस पास की खूबसूरती ने उन्हें काफी आर्कषित किया है।

भारतीय टीम विजेता बनने की हकदार : ऐलीन
वहीं इंगलैंड के डर्बी शहर से ताल्लुक रखने वाली क्रिकेट प्रशंसक 71 वर्षीय ऐलीन भी क्रिकेट की दिवानी हैं। ऐलीन अपने जीवन में अब तक विश्व के सभी क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों का भ्रमण किया है। जिनमें उन्हें वेस्टइंडीज काफी पंसद आया है। धर्मशाला वह पहली बार पंहुची है लेकिन यहां आकर वह धौलाधार और स्टेडियम की खूबसूरती की कायल हो गई हैं। उनका कहना है कि भारतीय टीम इस समय बहुत ही अच्छा खेल रही है जबकि इंगलैंड टीम का प्रदर्शन अपेक्षा से काफी नीचे के स्तर का है। उन्होंने कहा कि एंडरसन जैसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज का प्रदर्शन भी इस सीरिज में काफी खराब रहा है।

Share:

गर्मियों में पानी के टैंकर दौड़ाने को लेकर अफसरों की खास रुचि

Fri Mar 8 , 2024
10 नई टंकियां बनकर तैयार, लेकिन लाइनें बिछीं तो अब टेस्टिंग बाकी इंदौर। बीते चार वर्षों से शहर के कई इलाकों में पानी की नई 10 टंकियां बनकर तैयार हैं, लेकिन सप्लाय लाइनें बिछाने का काम धीमी गति से चलता रहा और जैसे-तैसे काम पूरा हो पाया तो अब टेस्टिंग पर आकर मामला उलझन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved