मात्र 10 सेकंड में सभी टिकट बिकने का मैसेज दिखाने लगी वेबसाइट… इस बार फिर होगा ब्लैक में टिकट बेचने का खेल
इंदौर। 4 अक्टूबर को भारत ( india) व दक्षिण अफ्रीका (outh africa) के बीच होलकर स्टेडियम ( holkar stadium) में होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए शहर के क्रिकेटप्रेमियों को निराशा का सामना करना पड़ा। जिस इनसाइडर डॉट इन ( insider.in) वेबसाइट (website) पर आज सुबह 6 बजे से टिकट (ticket) की बिक्री प्रारंभ होना थी, वह पलक झपकते ही टिकट को फुल बता रही थी। यह कैसे संभव है कि लगभग 27 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम के सभी टिकट (ticket) मात्र 10 सेकंड में ही बिक जाएं।
लगभग ढाई साल बाद शहर में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला हो रहा है और इस मैच को लेकर जोरदार माहौल है। टिकट बिक्री की साइट तो सुबह 6 बजे से खुलना थी, लेकिन क्रिकेटप्रेमी सुबह 5 बजे से ही स्क्रीन के सामने बैठ गए और जैसे ही साइट खुली, वैसे ही पूरे टिकट (ticket) फुल हो गए। इंदौरी दर्शक ठगाए महसूस कर रहे थे और कुछ दर्शकों ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्विट कर अपनी नाराजगी जाहिर की। सवाल यह उठता है कि टिकट गए कहां हैं? इस मैच के टिकट (ticket) को लेकर जमकर कालाबाजारी होने का अंदेशा है। पिछले मैच में भी टिकटों की कालाबाजारी हुई थी। इस बार एमपीसीए ने टिकट दर भी काफी महंगी कर दी है। जहां सबसे सस्ता टिकट 701 रुपए का है, वहीं पैवेलियन का टिकट 5904 रुपए का है। अलग-अलग पैवेलियन व गैलरी की टिकट दर अलग है। ऑनलाइन में एक व्यक्ति 4 टिकट ले सकता था। इस संबंध में जब एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित से चर्चा करना चाही तो वह अपना फोन रिसीव नहीं कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved