• img-fluid

    पत्रकारों के क्रिकेट कार्निवाल का आगाज़ कल से, सीएम करेंगे टूर्नामेंट का उद्घाटन

  • January 03, 2023

    अभी तो चौका मारा हे, छक्का तो अभी बाकी हे
    आगाज देखा हे आपने, अंजाम तो अभी बाकी हे।

    कल, बोले तो 4 जनवरी बरोज़ बुध की सुबह साढ़े नो बजे सहाफियों (पत्रकारों) के क्रिकेट कार्निवल का आगाज़ हो रहा है। आईईएस-डिजियाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। ओल्ड कैम्पियन ग्राउंड पे इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। पेला मैच इन्दोर पत्रकार इलेवन और भोपाल पत्रकार इलेवन के बीच खेला जाएगा। भोपाल की कप्तानी इस पूरे टूर्नामेंट के खलीफा और भोत सीनियर सहाफी मृगेंद्र सिंह साब करेंगे। इंदौर इलेक्न की कमान कपिश दुबे संभालेंगे। इस टीम में पत्रकार विकास मिश्रा, मयंक यादव भी होंगे। इंदौरी पत्रकारों की टीम के होटल में रुकने और खाने पीने का वाजिब इंतज़ाम कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के कुछ मेच फेथ क्रिकेट ग्राउंड और बाबे आली में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट चार ग्रुप में खेला जा रहा है। इसमें मीडिया के एलीट और प्लेट ग्रुप के अलावा कारपोरेट और डिपार्टमेंटल टीमें शरीक होंगी। करीब 480 खिलाडिय़ों से जुड़ी टीमें हिस्सा लेंगी। ये टूर्नामेंट टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा। कोई फर्जी या नॉन मीडिया वाला न खेल पाए इस लिए मीडिया ग्रुप में खेलने के लिए हर टीम को अपने खिलाड़ी की सैलरी स्लिप और पीएफ अकाउंट नंबर देना होगा। विजेता टीम को 1 लाख और उपविजेता को 50 हज़ार की रकम दी जाएगी। इसी तरह मैंन ऑफ द मैच और मेन ऑफ द सीरीज़ को अलग से ट्रॉफी दी जाएगी। सभी टीमें कलर्ड किट में मैदान में उतरेंगी हर दिन 2 मैच खेले जाएंगे। 28 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। सहाफी मृगेंद्र सिंह के साथ नवेद इशरत और तमाम सहाफी तैयारियों में लगे हैं। भोत मुबारक हो साब।

    Share:

    अफसर समय पर काम पूरा करें, मंत्री जनता का फीडबैक लें

    Tue Jan 3 , 2023
    नए साल में एक्शन में मुख्यमंत्री शिवराज, मंत्रियों और अधिकारियों को सौंपा टारगेट भोपाल। मप्र में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें भोपाल में मौजूद मंत्री और अधिकारी बैठक में शामिल हुए। वहीं, जिला में मौजूद मंत्री और अधिकारी वर्चुअली जुड़े। बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved