मुंबई। आईपीएल (IPL) के जरिए टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) की तैयारियों में लगी टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak chahar) चार महीने के लिए मैदान से दूर रहे सकते हैं। ऐसे में उनका टी-20 विश्व कप में खेलना भी मुश्किल है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान दीपक की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। इसके बाद अप्रैल महीने के अंत तक उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब उनकी पीठ में भी चोट लगी है और चार महीने के लिए वो क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या या शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना लगभग तय हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे दीपक चाहर दूसरी बार चोटिल हो गए हैं। इसी साल फरवरी के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया था। इस चोट से उबरने के लिए चाहर एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे थे और अप्रैल के अंत तक उनके फिट होने की उम्मीद थी। अब वो आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं।
भारतीय टीम में फिक्स थी चाहर की जगह
दीपक चाहर का भारतीय टीम में खेलना लगभग तय था। वो शुरुआती ओवरों में नई गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और अंत में बल्ले के साथ भी उपयोगी पारियां खेल सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी में खास बात यह है कि बड़े शॉट लगाने के अलावा उन्हें एक और दो रन लेकर खेल चलाना भी आता है। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने पर ऐसे खिलाड़ी बहुत उपयोगी साबित होते हैं। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चाहर ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved