• img-fluid

    फॉर्म हाउस व घर से संचालित हो रहा था किक्रेट सट्टा

  • November 22, 2021

    • चौकीताल व कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की एक साथ रेड
    • मुख्य आरोपी बाप-बेटा फरार, नोट गिनने की मशीन सहित दो आरोपी गिरफ्तार

    जबलपुर। भारत न्यूजीलंैड के बीच चल रहे 20-20 क्रिकेट मैच का हाईफाई सट्टों के अड्डों पर पुलिस की स्पेशल टीम ने एक साथ दबिश दी। भेड़ाघाट के चौकीताल स्थित फार्म हाउस से संचालित हो रहे सट्टें का लेखा जोखा कोतवाली विजय कटपीस के समीप भालदारपुर स्थित एक घर में लिखा जा रहा था। जहां बाप-बेटे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त कारोबार को संचालित कर रहे थे। पुलिस ने पहले फार्म हाउस में दबिश दी, जहां चौकीदार ने गेट खोलने में आनाकानी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गये, इसके बाद जब कोतवाली में दबिश दी तो तत्काल ही पूरे घर लाईट ऑफ हो गई और आरोपी बाप-बेटे छतों के रास्ते भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने फार्म हाउस से चौकीदार व घर से एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने मौके से नगदी 35 हजार 8 सौ रुपये व नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है।


    36 हजार की नगदी, 19 मोबाईल, लैपटाप, दो मोटर साइकिल सहित अन्य उपकरण जप्त
    प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को मुखबिर से क्रिकेट सट्टा खिलाये जाने की सूचना मिली। जिस पर एसपी के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने मौके पर दबिश दी। क्राईम ब्रांच व पुलिस की स्पेशल टीम ने भेड़ाघाट पुलिस के साथ मिलकर चौकीताल आशाराम बापू आश्रम के बाजू में स्थित पवन जैन उर्फ चीनी के फार्म हाउस में दबिश दी, जहां उसके सामने स्थित बबलू जैन के फार्म हाउस में सट्टा चल रहा था, पुलिस जब तक वहां पहुंची तो चौकीदार अशोक सेन ने पुलिस बरगलाना शुरु कर दिया, जब पुलिस ने दीवार फांदकर अंदर पहुंची तब तक आरोपी भाग निकले। पुलिस ने मौके से दो मोटर साइकिल, सट्टा पेटी जिसमें 19 मोबाईल, लैपटाप, केलकुलेटर सहित अन्य सामग्री बरामद की। पूछताछ पर आरोपी चौकीदार ने बताया कि पवन जैन ने ही तीनों आरोपियों को वहां भेजने की जानकारी दी थी, जो कि क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे। जिनमें चुनमुन उर्फ आकाश नामदेव, राजेश व अंकित लोधी थे, जो कि मौके से फरार हो गये।

    दूसरे के फार्म हाउस से हो रहा था अवैध कारोबार
    पुलिस ने बताया कि चौकीताल में आरोपी कोतवाली निवासी पवन जैन का फार्म हाउस है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर रेड मारी, लेकिन उसके फार्म हाउस के सामने स्थित बबलू जैन के फार्म हाउस के कमरे में बैठकर सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस की दबिश के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले, जिसकी कोतवाली पवन जैन तक पहुंच गई, जिसके बाद उसने अपनी पूरे घर की लाईट ऑफ कर दी।

    नागपुर से ली थी सट्टे की लाईन
    पुलिस ने बताया कि आरोपी पवन जैन शातिर सटोरिया है, पूर्व से ही वह सट्टा खिलाते आ रहा है। जिसने फार्म हाउस में पूरा सिस्टम जमा रखा था। ऑनलाईन क्रिकेट के सट्टे की लाईन नागपुर से ली गई थी। जिसके पूरी योजना के साथ हर गेंद पर रेट फिक्स कर उन्हें कोतवाली पवन जैन को दिया जा रहा था, जो कि यहां दांव फिक्स कर लेखा-जोखा तैयार कर रहे थे।

    घर से बाप-बेटा फरार, एक आरोपी गिरफ्तार
    चौकीताल के बाद पुलिस की दूसरी टीम ने कोतवाली विजय कटपीस के समीप भादलपुरा में पवन जैन उर्फ चीनी के घर पर दबिश दी, लेकिन एकाएक पूरे घर की लाईट बंद हो गई। इसके साथ ही आरोपी का पूरा घर कवर्ड तरीके से बनाया गया है, जहां से सिर्फ गेट से ही प्रवेश कर सकते है, लेकिन घर का छत अन्य घरों के छतों से लगा हुआ है। पुलिस को देख आरोप पवन जैन उर्फ चीनी व उसका बेटा पर्व जैन उर्फ चाटू चकमा देकर फरार हो गये। वहीं मौके से आरोपी दमोह तेजगढ़ निवासी अनिकेत उर्फ अन्नू साहू को पकड़ा गया।

    नोट गिनने की मशीन व नगदी बरामद
    पुलिस ने आरोपी पवन जैन के घर से एक नोट गिनने की मशीन, 35, 800 रुपये की नगदी, एक खुखरीनुमा चाकू बरामद किया है। वहीं फार्म हाउस से पुलिस ने लैपटाप, केलकुलेटर, 19 मोबाईल व दो बाईक क्रमांक एमपी 20 एसपी-3967 व एमपी 20 एमडब्ल्यू-1030 बरामद कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

    Share:

    रात में हुई बारिस, दिन में बढ़ी उमस

    Mon Nov 22 , 2021
    बदल छटने के बाद बढ़ेगी ठंड जबलपुर। शहर में ठंड पर मानसून का असर पड़ रहा है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय हलचल से लगातार बादल मंडराते नजर आये और मध्यरात्रि शहर में बरसे, जिससे सुबह होते-होत उमस बढ़ गई और लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हुआ, हालांकि दोपहर तक बादल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved