श्री हरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) की पहली टेस्ट फ्लाइट को अब 10 बजे लॉन्च करेगा. इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि तकनीकी कारणों की वजह से पहले इस मिशन को होल्ड कर दिया गया था. आज पहले टेस्ट फ्लाइट को साढ़े सात बजे लान्च किया जाना था लेकिन खराब मौसम (Weather) के चलते दो बार समय बदला गया. फिर इस 8 बजे लॉन्च (Launch) किया जाना था लेकिन मौसम ठीक नहीं होने कारण इसका टाइम (Time) बदलकर फिर से 8.45 किया गया और अंत में लॉन्चिंग को स्थगित करना पड़ा और फिर बताया गया कि 10 बजे इसकी लॉन्चिंग होगी.
इसरो प्रमुख ने कहा कि हम यह पता लगा रहे कि क्या गड़बड़ी हुई. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट व्हीकल पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन इंजन समय पर चालू नहीं हो पाए. इसरो खामियों का विश्लेषण करेगा और जल्द ही इसे दुरुस्त किया जाएगा. लिफ्ट बंद करने का समय स्थगित कर दिया गया है. किसी वजह से स्वचालित लॉन्च बाधित हो गया और कंप्यूटर ने लॉन्च को रोक दिया, हम मैन्युअल रूप से खामियों का विश्लेषण करेंगे.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved