img-fluid

क्रू मेंबर को धमकी, घर से निकले तो मारे जाओगे

May 09, 2023

द केरल स्टोरी से उठा सियासी तूफान
नई दिल्ली।  द केरल स्टोरी (The Kerala Story) से उठा सियासी तूफान (storm) थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां फिल्म बम्पर कमाई कर रही है, वहीं इस पर जबरदस्त राजनीति के चलते केरल (kerala), पश्चिम बंगाल (west bengal) सहित कुछ राज्यों में फिल्म पर बैन लगा दिया, वहीं भाजपा (bjp) शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री (tax free) किया गया है। उधर फिल्म के क्रू मेंबर  (crew member) को जान से मारने की धमकी दी गई है। एक अनजान नंबर से मिली धमकी में फिल्म से जुड़े लोगों को धमकाया गया और कहा गया कि वे अकेले घर से न निकलें, वरना उन्हें जान से मार दिया जाएगा। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म की कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया। इस मामले में फिल्म निदेशक सुदिप्तो सेन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद फिल्म में काम करने वालों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

योगी भी देखेंगे फिल्म
उप्र सरकार द्वारा टैक्स फ्री की गई द केरल स्टोरी की मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्रिमंडल के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारियां की जा रही है। योगी 12 मई को फिल्म देखेंगे।

झूठी भाजपा : ओवैसी
आईएमआई सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि द केरल स्टोरी झूठ का पुलिंदा है। प्रधानमंत्री मोदी फिल्म के प्रमोटर भी हो गए हैं। फिल्म मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश है। आखिर भाजपा कब तक झूठ बोलकर अपना पेट पालेगी।


कमलनाथ, दिग्गी में दम हो तो फिल्म देखें : प्रज्ञासिंह
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि फिल्म में जो हालात दिखाए गए हैं, वैसे म.प्र. में भी हैं। प्रज्ञा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजयसिंह में दम है तो वह फिल्म जाकर देखें। किस तरह केरल में महिलाओं का इस्लाम धर्म में धर्मांतरण किया जा रहा है।

निर्माता को फांसी देना चाहिए
राकांपा नेता जितेन्द्र आव्हाड ने कहा कि फिल्म प्रोड्यूसर को फांसी देना चाहिए। उन्होंने केरल को बदनाम किया है। आव्हाड ने आरोप लगाया कि 3 युवतियों की कहानी को 32 हजार महिलाओं की कहानी बनाकर पेश किया गया है।

Share:

परिजन खोजते रहे, हौज में मिली बच्ची, मौत

Tue May 9 , 2023
द्वारकापुरी के चित्रकूट नगर में हुई घटना…आधे घंटे तक तलाशते रहे परिजन इंदौर।  एक बच्ची (child) की हौज (tank) में गिरने से मौत (death) हो गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही बच्ची लापता हुई तो परिजन (relatives) करीब आधा घंटे तक उसकी तलाश में लगे रहे। जब वह मिली तब तक उसकी हालत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved