मुंबई । मुंबई से गोवा (Mumbai to Goa) जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज (cordelia cruise ship) का एक क्रू सदस्य कोरोना से संक्रमित (infected with corona) पाया गया है। क्रूज पर सवार 2,000 से अधिक यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जांच की जा रही है। जहाज पर कोविड संक्रमित क्रू सदस्य को पृथकवास में रखा गया है।
पीपीई किट से लैस एक मेडिकल टीम 2000 से अधिक यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का आरटी-पीसीआर (RT-PCR) परीक्षण करने पहुंची थी। उनके परिणाम का इंतजार है। अधिकारियों ने आरटी-पीसीआर परीक्षण का परिणाम घोषित होने से पहले किसी को भी जहाज से नहीं उतरने को कहा है। क्रूज वर्तमान में मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने क्रूज को गोवा में खड़ी करने की अनुमति नहीं दी। क्रू सदस्य एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाया गया है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक सिर्फ एक ही क्रू सदस्य संक्रमित पाया गया है और बाकी सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved