• img-fluid

    क्रेटा और सेल्टोस की धड़कनें हुईं तेज, होंडा एलिवेट मचाएगी तहलका, कंपनी ने शेयर की सारी डिटेल

  • August 20, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । होंडा एलिवेट (Honda Elevate) एसयूवी के कीमतों की घोषणा (Announcement) 4 सितंबर 2023 को होगी। कंपनी (company) ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है। भारतीय बाजार (Indian market) में लॉन्च (launch) होने के बाद ये कार क्रेटा (car creta) और सेल्टोस जैसी SUVs को कड़ी टक्कर देगी।
    होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने पुष्टि की है कि एलिवेट एसयूवी की कीमतों की घोषणा 4 सितंबर 2023 को की जाएगी। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद ये कार क्रेटा और सेल्टोस जैसी SUVs को कड़ी टक्कर देगी। होंडा सिटी और अमेज सेडान के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो में कंपनी की धांसू एसयूवी भी शामिल हो जाएगी। अभी बुक करने वाले लोग इसे 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

     


    होंडा एलिवेट के कलर ऑप्शन और वैरिएंट

    होंडा एलिवेट के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, इसके वैरिएंट की बात करें तो इस एसयूवी को SV, V, VX और ZX वैरिएंट में पेश किया जा रहा है।

    नहीं मिलेगा हाइब्रिड वैरिएंट

    कयास लगाए जा रहे थे कि इस एसयूवी को कंपनी हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन की बात करें तो इसे मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा और टोयोटा की हायराइडर की तरह हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा, लेकिन होंडा एलिवेट एसयूवी को हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश नहीं किया जा रहा है।

    होंडा एलिवेट के कुछ मुख्य फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, एक ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और होंडा सेंसिंग ADAS जैसा एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा।

    माइलेज और इंजन डिटेल्स

    एसयूवी को सिंगल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 119bhp और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया जाएगा। ग्राहक इसे 6-स्पीड मैनुअल और एक CVT यूनिट में चुन सकेंगे। होंडा ने खुलासा किया है कि मैनुअल वैरिएंट में 15.31kmpl का माइलेज देने का दावा किया गया है, जबकि CVT वैरिएंट में ARAI-टेस्टेड माइलेज 16.92kmpl का है।

    होंडा एलिवेट की रायवल कारें

    होंडा एलिवेट के रायवल की बात करें तो अगले महीने लॉन्च होने वाली एलिवेट हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक से मुकाबला करेगी

    Share:

    बिहार में बेलगाम हुए अपराधी, अब गोपालगंज में 8 साल के छात्र की हुई हत्या

    Sun Aug 20 , 2023
    फुलवरिया: बिहार (Bihar) में अपराधी बेलगाम (Belgam) हो गये हैं. हत्या (Death) का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब गोपालगंज (Gopalganj) के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला (Majirwa Art) के न्यू ज्ञान लोक कंपीटिशन आवासीय विद्यालय के छात्र की हत्या से मामला गरमा गया है. मृतक छात्र आर्यन कुमार का शव स्कूल परिसर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved