• img-fluid

    खौफनाक: बाघों ने अचानक किया हमला, दो दोस्‍त बने शिकार, हेलमेट की वजह से बचा ये शख्‍स

  • July 14, 2021

    जंगल का रास्ता और अंधेरी रात। जरा सोचिए ऐसे में बाघ अगर हमला करे और उसके जबड़े में किसी का सिर आ जाए तो क्या होगा। अंजाम का अंदाजा हर किसी को होगा। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में ऐसा ही कुछ हुआ। हालांकि बाघ के जबड़े और युवक की जिंदगी के बीच हेलमेट आ गया। खौफनाक आपबीती सुनाते हुए युवक ने कहा कि बाघ मेरे सिर को मुंह में ले रहा था लेकिन हेलमेट ने बचा लिया। पीलीभीत की दियूरिया रेंज में स्थित खन्नौत नदी की पुलिया के पास तीन युवकों पर सोमवार को बाघ ने जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें दो की मौत हो गई थी।

    23 साल के विकास नाम के युवक ने पेड़ पर चढ़कर बाघों से अपनी जान बचाई। विकास ने मंगलवार को मौत के मंजर का आंखों देखा हाल बताया। विकास ने बताया कि दोस्तों को निवाला बनाने के बाद दोनों बाघ पूरी रात पेड़ के नीचे इधर-उधर घूमते रहे और मेरा पेड़ से नीचे उतरने का इंतजार करते रहे। फिर बाद में भोर होने से पहले जंगल में लौट गए। बाघों के इस हमले में विकास के दोस्त सोनू कुमार (22) और कन्हई लाल (35) ने जान गंवा दी।



    ‘बाघ मुझ पर झपटा लेकिन मैं हेलमेट पहने था’
    रविवार 11 जुलाई की रात का खौफनाक किस्सा सुनाते हुए विकास ने बताया, ‘मैं जब बाइक पर सवार होकर दोस्तों के साथ जंगल में होकर गुजरने के लिए बॉर्डर पर पहुंचा तो वहां मौजूद वनकर्मियों ने शाम होने पर जानवर मिलने की बात चेतावनी दी लेकिन घर पहुंचने की जल्दी में हमने उनकी बात नहीं सुनी और आगे बढ़ गए। बाइक सोनू चला रहा था। बीच में कन्हई लाल और सबसे पीछे मैं बैठा था। बाइक की हेडलाइट खराब होने की वजह से हम दो बाघों को नहीं देख सके। हम उनके बहुत करीब आ गए और दोनों बाघों ने हम पर हमला कर दिया। उनमें से एक बाघ मुझ पर झपटा लेकिन मैं हेलमेट पहने हुए था। सोनू और कन्हई नहीं बच सके।’

    बाइक सोनू चला रहा था। बीच में कन्हई लाल और सबसे पीछे मैं बैठा था। बाइक की हेडलाइट खराब होने की वजह से हम दो बाघों को नहीं देख सके। हम उनके बहुत करीब आ गए और दोनों बाघों ने हम पर हमला कर दिया।

    सोनू को जबड़े में उठाया, कन्हई को झपट्टा मार पेड़ से गिराया’
    विकास ने बताया, ‘जब बाघ ने पीछे से मुझ पर हमला किया तो उसके जबड़े में मेरा सिर आ चुका था। लेकिन हेलमेट की वजह से मैं बच गया। इस दौरान बाइक सड़क से नीचे अनियंत्रित होकर गिर गई। तभी पीछे से बाघ ने दुबारा से उस पर हमला किया तभी सोनू और कन्हई लाल ने दौड़ लगा दी। इसके बाद दोनों बाघ उनके पीछे दौड़ पड़े। एक बाघ ने सोनू को मारकर जबड़े में उठा लिया, वहीं दूसरे बाघ ने पेड़ पर चढ़ रहे कन्हई लाल पर झपट्टा मारकर पेड़ के नीचे गिरा लिया और उसे अपना निवाला बना लिया।’

    जब बाघ ने पीछे से मुझ पर हमला किया तो उसके जबड़े में मेरा सिर आ चुका था। लेकिन हेलमेट की वजह से मैं बच गया। एक बाघ ने सोनू को मारकर जबड़े में उठा लिया, वहीं दूसरे बाघ ने पेड़ पर चढ़ रहे कन्हई लाल पर झपट्टा मारकर पेड़ के नीचे गिरा लिया और उसे अपना निवाला बना लिया।

    8 घंटे पेड़ पर बैठा रहा, पूरी रात दहाड़ते रहे दोनों बाघ
    विकास को लग रहा था कि वह बच नहीं पाएगा लेकिन उसकी एक तरकीब काम आ गई। विकास ने बताया, ‘इस दौरान मौका पाकर मैं पेड़ पर ऊंचाई पर चढ़ गया। तकरीबन 8 घंटे तक वहीं डरा सहमा बैठा रहा। इस दौरान दोनों बाघ मुझे भी निवाला बनाने के लिए लगातार उसी पेड़ के नीचे मंडराते रहे। मैं पूरी रात उनकी दहाड़ सुनता रहा। सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे दोनों बाघ जंगल की ओर अंदर चले गए। सूर्योदय होने के साथ ही मेरी जान में जान आई। इसके बाद जब मैंने लकड़ी बीनने आए लोगों को देखा तब पेड़ से उतरकर उनके साथ घर गया।’

    मौके पर पहुंचे राजेंद्र प्रसाद नाम के एक ग्रामीण ने बताया, ‘हमने पुलिस और वन विभाग को युवक के बारे में जानकारी दी। वह डर के मारे कुछ बोल नहीं पा रहा था। पास में एक बाइक पड़ी हुई थी और उसके बगल एक डेडबॉडी भी थी। पेड़ पर बाघ के पंजों के निशान बने हुए थे।’

    मैं पेड़ पर ऊंचाई पर चढ़ गया। तकरीबन 8 घंटे तक वहीं डरा सहमा बैठा रहा। इस दौरान दोनों बाघ मुझे भी निवाला बनाने के लिए लगातार उसी पेड़ के नीचे मंडराते रहे। मैं पूरी रात उनकी दहाड़ सुनता रहा। सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे दोनों बाघ जंगल की ओर अंदर चले गए।

    ‘चलती बाइक पर हमला नहीं करते बाघ, गिर गए होंगे युवक’
    पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल का कहना है, ‘चलती बाइक पर टाइगर हमला नहीं करता। टाइगर को देखकर बाइक सवार के गिरने की आशंका ज्यादा है। हमारे स्टाफ ने बताया कि तीनों ने शराब पी रखी थी और मना करने के बाद भी तीनों जंगल की तरफ निकल गए थे। घटना जंगल के अंदर की है इसलिए मुआवजे का प्रावधान नहीं है। अन्य संस्था द्वारा मदद के लिए प्रयास किए जाएंगे।’

    दोनों बाघ हमेशा मेरी यादों में जिंदा रहेंगे। इस धरती पर जब तक मैं जीवित रहूंगा उनकी दहाड़ मेरे कानों को सुनाई देती रहेगी।
    बाघ के हमले में जीवित बचा विकास

    ‘जब तक जिंदा रहूंगा बाघों की दहाड़ सुनाई देती रहेगी’
    बाघ के हमले में जिंदा बचा विकास अस्पताल में इलाज के बाद अब पीलीभीत के दियूरिया कला गांव में अपने घर पर है। विकास उस भयावह रात को याद करते हुए कहते हैं, ‘दोनों बाघ हमेशा मेरी यादों में जिंदा रहेंगे। इस धरती पर जब तक मैं जीवित रहूंगा उनकी दहाड़ मेरे कानों को सुनाई देती रहेगी।’

    Share:

    अब कम पैसों में होगी कीमो थैरेपी, शहर के मिशन हास्पिटल में तैयार हो रहा है हाईडेफिनेशन सेन्टर

    Wed Jul 14 , 2021
    इन्दौर।  शहर में जल्द ही कम पैसों में कैंसर पीडि़त (Cancer Victim) मरीजों की कीमो थैरेपी हो सकेगी। इसके लिए 15 लाख की लागत से मिशन हास्पिटल में हाईडेफिनेशन-डे केयर कीमो थैरेपी (Chemotherapy) सेन्टर बनाया जा रहा है। यह कार्य संस्था उम्मीद और जैन समाज के संगठन मिलकर कर रहे है। योगेन्द्र जैन (Yogendra Jain) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved