• img-fluid

    क्रेडिट सुइस का दावा: कारोबारी बदलाव से निजी कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ाएगी LIC, मार्जिन बढ़ाने पर दे रही ध्यान

  • February 21, 2022


    मुंबई। आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कारोबारी सुधारों के बाद निजी कंपनियों के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकती है। ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुइस का कहना है कि एलआईसी अब नॉन पार्टिसिपेटिंग पॉलिसियों में भी काम बढ़ाएगी।

    एलआईसी ने अपने सरप्लस व लाभांश वितरण नियमों में सुधार किए थे। इससे एलआईसी ने अपने मार्जिन में भी 700 आधार अंकों का सुधार किया, जो अब 9.9 फीसदी हो चुका है। इसके 20 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है।


    कारोबारी बदलाव से सबसे ज्यादा मुश्किलें एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी लाइफ व मैक्स लाइफ के लिए आएंगी। नए संशोधन से एलआईसी पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी में 4 से बढ़ाकर 10 फीसदी कारोबार नॉन पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी में शिफ्ट कर सकती है।

    क्या हैं इसके मायने

    • पार्टिसिपेटिंग बीमा पॉलिसी में ग्राहक को बोनस-डिविडेंड के जरिये गारंटीड व नॉन-गारंटीड फायदे दिए जाते हैं।
    • नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी में केवल गारंटीड फायदे देने होते हैं, इसलिए इसमें मार्जिन बढ़ता है। इस समय एलआईसी के पास चार फीसदी नया कारोबारी प्रीमियम नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी से आ रहा है। निजी कंपनियों के मामले में यह 20-45 प्रतिशत तक है। एनबीपी वह राशि है, जिसे कोई बीमा कंपनी एक वित्त वर्ष में नई पॉलिसी के प्रीमियम के तौर पर पाती है।

    Share:

    EPFO संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना लाएगा, ईपीएस से अछूते कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

    Mon Feb 21 , 2022
    नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना लाने पर विचार कर रहा है। इस योजना का लाभ संगठित क्षेत्र के सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा, जिनका मूल वेतन 15,000 रुपये प्रति महीने से ज्यादा है और उन्हें कर्मचारी पेंशन योजना-1995 (EPS) के तहत अनिवार्य कवर नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved