नई दिल्ली: अगर आप समझदारी से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह लाभदायक होता है. हालांकि क्रेडिट कार्ड का गैर-जिम्मेदाराना उपयोग करने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं. जब कार्डधारक केवल मिनिमम अमाउंट ड्यू का पेमेंट करते हैं तो उन्हें लेट पेमेंट चार्ज का पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है.
मिनिमम अमाउंट ड्यू यूजर्स के आउटस्टैंडिंग बिल का एक छोटा सा अंश (आमतौर पर 5 फीसदी) होता है. हालांकि इससे आपका कर्ज तेजी से बढ़ सकता है क्योंकि डेली बेसिस पर पेमेंट न की गई राशि पर फाइनेंस चार्ज लगाया जाता है. यह ध्यान देने वाली बात है कि क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस चार्ज आमतौर पर 40 फीसदी सालाना से ज्यादा होता है.
क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से कैश निकालने से बचना चाहिए. दरअसल, क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर क्रेडिट पीरियड नहीं मिलता है. आपके कार्ड पर जो ब्याज दर लगती है, वह एटीएम से पैसा निकालने के दिन से ही शुरू हो जाती है.
क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट को इस्तेमाल करने से बचें. इससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है. क्रेडिट स्कोर पर क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (Credit Utilization Ratio) का बहुत प्रभाव पड़ता है. आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का कितना इस्तेमाल करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved