नई दिल्ली: अगर आप यूपीआई (UPI) पेमेंट के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, देश के प्रमुख क्रेडिट कार्ड इश्यूर्स एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के मार्च तक रुपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई (Rupay Credit Card on UPI) फीचर शुरू होने की उम्मीद है. नेशनल पेमेंट्स पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सीईओ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस कदम से इस फीचर पर डेली ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा, जो अभी रोजाना 50 लाख रुपये है.
हाल ही में रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई सुविधा की शुरुआत हुई है. अब आप पड़ोस के दुकान पर स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को ही पेमेंट कर सकते हैं. पी2पी पेमेंट नहीं कर सकते हैं.
BHIM ऐप पर भी लाइव हो चुके हैं 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट
एनपीसीआई द्वारा संचालित भीम ऐप (BHIM App) ऐप और एचडीएफसी बैंक द्वारा संचालित पेजैप ऐप (PayZapp App) पर 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव हो चुके हैं. पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और एचडीएफसी बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड को भीम ऐप से लिंक कर सकते हैं. भविष्य में आप दूसरे यूपीआई ऐप से भी अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर पाएंगे.
भीम ऐप से रूपे क्रेडिट कार्ड को कैसे लिंक करें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved