img-fluid

अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड के रिकॉर्ड टूटे, फेस्टिव सीजन में लोगों ने जमकर की शॉपिंग; इस कार्ड ने सबको पीछे छोड़ा

November 24, 2023

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन (Festive Season) के दौरान जमकर खरीदारी हुई. महीनों से सूने पड़े बाजार में रौनक आ गई. लोगों ने दिल खोलकर अपनी जेबें खाली कीं. कंपनियों को भी इस दौरान खूब मुनाफा हुआ. इस दौरान लोगों ने क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (E-Commerce) पर भी खरीदारी के नए रिकॉर्ड बने.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से होने वाला खर्च साल दर साल 38.3 फीसद बढ़कर 1.8 खरब रुपये के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह पिछले 9 महीने की सबसे बड़ी ग्रोथ थी. मासिक आधार पर इसमें 25.4 फीसद का इजाफा देखने को मिला. उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के आंकड़े और भी ज्यादा उत्साहित करने वाले आएंगे.

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ी खरीदारी
अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीदारी 30 फीसद बढ़कर 1.2 खरब रुपये हो गई. इस दौरान पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनल पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 16 फीसद बढ़कर 57,774 करोड़ रुपये हो गया.


ऑनलाइन खरीदारी में ज्यादा होता है इस्तेमाल
अक्टूबर में औसतन हर क्रेडिट से 18,898 रुपये खर्च किए गए. इसमें लगभग 16 फीसद की वृद्धि हुई है. लगभग 65 फीसद लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदारी में करते हैं. इसमें भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग का हिस्सा सबसे ज्यादा है. नो कॉस्ट ईएमआई फैसिलिटी के आने के बाद से ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है.

एसबीआई कार्ड बना नंबर वन
अक्टूबर में एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 42 फीसद की वृद्धि हासिल की. ग्राहकों ने इन कार्ड से 35 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा के लेनदेन किए. आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक कार्ड से 35 फीसद और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 17 फीसद ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए. सिटी कार्ड के इस्तेमाल में भी इस दौरान उछाल आया. ज्यादातर खरीदारी इलेक्ट्रॉनिक, घरेलू उत्पादों और कपड़ों की हुई. इस अवधि में कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या भी बढ़कर 9.47 करोड़ हो गई.

आरबीआई की सख्ती से हो सकती है दिक्कत
विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाला समय क्रेडिट कार्ड के लिए बहुत भारी हो सकता है. आरबीआई ने पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड को लेकर बैंक एवं एनबीएफसी पर जो सख्ती की है, उससे बुरा असर पड़ने की पूरी आशंका है. आरबीआई ने रिस्क वेट को बढ़ाकर दिक्कत खड़ी कर दी है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल होगा.

Share:

मंदिर जाने से रोकने वालों को अदालत से नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट बोला- 'किसी एक के नहीं हैं भगवान'

Fri Nov 24 , 2023
नई दिल्ली: मंदिर में एक परिवार को घुसने देने से रोकने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट ने 8 व्यक्तियों को राहत देने से इंकार करते हुए कहा, भगवान किसी एक व्यक्ति के नहीं होते हैं वो सबके होते हैं, किसी को उनकी पूजा करने से नहीं रोका जा सकता है.’ अदालत एक दलित परिवार को उनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved